23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जगह इंसुलेटर पंचर, मेडिकल ग्रिड से बिजली रही बाधित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े 33 हजार केवी के हाइ टेंशन तार का इंसुलेटर 12 स्थानों पर पंचर हो गया. एसकेएमसीएच ग्रिड के समीप ऑवर ब्रिज क्रॉस करने वाले तार का इंसुलेटर पंचर हो जाने से दिन के दो बजे से शाम 7.30 घंटे तक बिजली बाधित रही. साथ ही चंदवारा फीडर का दो […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े 33 हजार केवी के हाइ टेंशन तार का इंसुलेटर 12 स्थानों पर पंचर हो गया. एसकेएमसीएच ग्रिड के समीप ऑवर ब्रिज क्रॉस करने वाले तार का इंसुलेटर पंचर हो जाने से दिन के दो बजे से शाम 7.30 घंटे तक बिजली बाधित रही. साथ ही चंदवारा फीडर का दो स्थानों पर जंफर भी कट गया था. साथ ही, दो जगह पर जंफर भी कट गया था. बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार, जब इंसुलेटर पंचर हुआ था तब मेडिकल ग्रिड का लोड 19 मेगावाट वाट पहुंच गया था. अधिक लोड होने के कारण इसुलेटर पंचर होना व जंफर कटने की घटना हो रही है. इससे जुड़े एमआइटी, चंदवारा व एमआइटी 33 केवी इलाके में बिजली आपूर्ति चरमरा गई. तीनों ग्रिड ऑवर लोड होने के कारण 52 मेगावाट बिजली लेने लगा था. बुधवार को इस ग्रिड को 30 मेगावाट बिजली का आवंटन हुआ. भिखनपुरा ग्रिड को 60 मेगावाट बिजली आवंटित हुई. दोनों ग्रिड ने पावर के अनुसार फुल लोड लिया. हालांकि शहर में बिजली आपूर्ति ठीक नहीं रही. उपभोक्ता दिन भर बिजली आने-जाने से परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें