मुरौल: प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर बदल पंचायत के वार्ड-13 में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका चयन के आमसभा में ग्रामीणों हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप है कि सीडीपीओ ने घूस लेकर चयन किया है.
साथ ही ग्रामीणों ने सीडीपीओ की गाड़ी को घेर कर मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को मोहम्मदपुर में करीब चार घंटे के लिये जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सकरा व मुशहरी पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया. वहीं जाम में फंसी जिला पार्षद संगीता देवी ने भी लोगों को समझाया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
सीडीपीओ प्रीति कौशल ने बताया कि अगले आदेश तक चयन स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अफरा-तफरी में आवेदन पत्र, मेधा सूची, आम सभा पंजी व अन्य कागजात गायब हो गये हैं. इस संबंध में सकरा थाने में आवेदन देने की भी बात कही है.