21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश सिंह के पास नहीं है सवारी

उप मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह बैंक बैलेंस, जमीन व जेवरात के मामले में भले ही क्रिमिलेयर में आते हैं, लेकिन हैरत की बात है कि इतना सब कुछ रहते हुए भी इनके पास वाहन नहीं है. यह अलग बात है कि इनकी पत्नी भाजपा विधायक वीणा देवी के नाम फॉरच्यूनर और फोर्डबीट जैसी […]

उप मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह बैंक बैलेंस, जमीन व जेवरात के मामले में भले ही क्रिमिलेयर में आते हैं, लेकिन हैरत की बात है कि इतना सब कुछ रहते हुए भी इनके पास वाहन नहीं है. यह अलग बात है कि इनकी पत्नी भाजपा विधायक वीणा देवी के नाम फॉरच्यूनर और फोर्डबीट जैसी महंगी गाडि़यां है. यही नहीं श्रीमती वीणा देवी के पास हाइवा, ट्रैक्टर और जिप्सी भी है. हालांकि हथियार के मामले में पति-पत्नी दोनों ही शौकीन है. पूर्व एमएलसी के नाम रिवॉल्वर, राइफल व गन है. वहीं पत्नी वीणा देवी के नाम पर भी रिवॉल्वर, राइफल व गन का लाइसेंस है. विप निकाय चुनाव में नामांकन में दिये शपथ पत्र में दिनेश सिंह ने जो ब्योरा दिया है. उसके मुताबिक इनके पास पांच लाख रुपये कैश, आठ लाख का बैंक डिपोजिट, 2.5 लाख का बांड के अलावा आधा दर्जन बैंकों के खाते में लाखों राशि जमा है. मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त दिनेश सिंह ने कृषि को अपना आजीविका बताया है. शहर में मोतीझील,दाउदपुर कोठी, बीबीगंज में इनके नाम से जमीन है. इन पर अलग-अलग मामले में न्यायालय में केस भी दर्ज है. किसान हंै मन्नु शाही मुजफ्फरपुर. विप निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मन्नु शाही उर्फ प्रियदर्शनी शाही किसान परिवार से आते है. इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त श्री शाही की पत्नी गृहणी है. विरासत के रुप में उनको एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. हालांकि स्व अर्जित संपत्ति 80 हजार का ही है. इनके पास कैश 50 हजार और 60 हजार का सोना भी है. मुशहरी प्र ादपुर के निवासी प्रियदर्शनी शाही के खेती योग्य चार एकड़ के करीब जमीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें