Advertisement
अगस्त में होगा विवि का मूल्यांकन
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के मूल्यांकन के लिए नैक की पीयर टीम 17 अगस्त को विवि आयेगी. वह चार दिनों तक विवि में रहेगी व सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसएसआर) के आधार पर सुविधाओं की जांच करेगी. 20 अगस्त को एग्जिट मीटिंग के बाद टीम वापस लौट जायेगी. इसकी सूचना नैक के सहायक सलाहकार डॉ गणोश […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के मूल्यांकन के लिए नैक की पीयर टीम 17 अगस्त को विवि आयेगी. वह चार दिनों तक विवि में रहेगी व सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसएसआर) के आधार पर सुविधाओं की जांच करेगी. 20 अगस्त को एग्जिट मीटिंग के बाद टीम वापस लौट जायेगी. इसकी सूचना नैक के सहायक सलाहकार डॉ गणोश हेगड़े ने विवि प्रशासन को दे दी है. पहले पीयर टीम के जुलाई माह में आने की उम्मीद थी. इसके लिए विवि की ओर से तीन तिथियों को सेट भी नैक को भेजा गया था, लेकिन पीयर टीम की व्यस्तता को देखते हुए नैक ने विवि प्रशासन से विचार विमर्श के बाद नयी तिथि निर्धारित की है.
तिथि तय होने के साथ ही अब विवि में नैक की तैयारी में तेजी आने की उम्मीद है. इस सिलसिले में कुलपति डॉ पंडित पलांडे के निर्देश पर एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव को पहले ही सलाहकार समिति में शामिल कर लिया गया है. वे पीयर टीम के निरीक्षण तक विवि से जुड़े रहेंगे. भवनों के जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है. फिलहाल कई विभागों में इसकी गति काफी धीमी है.
नैक मूल्यांकन में सबसे अधिक अंक एकेडमिक गतिविधियों पर दिया जाता है. पर इस मामले में विवि फिलहाल काफी पिछड़ा हुआ है. विवि प्रशासन के निर्देश पर कुछ विभागों में सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन हुआ है, लेकिन पर्याप्त नहीं माना जा रहा. वहीं विभागों में उपलब्ध सुविधाओं का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार करने में भी कई विभाग सुस्ती दिखा रहे हैं.
समय पर परीक्षा व रिजल्ट नहीं निकलना भी एक एक बड़ी समस्या है. नियमित क्लास की व्यवस्था भी किसी चुनौती से कम नहीं. नोडल पदाधिकारी सह विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने कहा कि इसके लिए शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को मिल कर सहयोग करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement