18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में होगी ब्रह्मपुरा बक्फ की मापी.. संशोधित

– फोटो है. माधव. – सिया समुदाय के लोगों ने लिया बैठक कर लिया निर्णयमुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा स्थित मीर हसन बक्फ स्टेट की जमीन को बचाने के लिए सिया समुदाय के लोगों ने मंगलवार रात ब्रह्मपुरा इमामबाड़े के मैदान में बैठक की. बैठक में तय हुआ कि बक्फ की जमीन बचाने के लिए अगस्त के पहले […]

– फोटो है. माधव. – सिया समुदाय के लोगों ने लिया बैठक कर लिया निर्णयमुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा स्थित मीर हसन बक्फ स्टेट की जमीन को बचाने के लिए सिया समुदाय के लोगों ने मंगलवार रात ब्रह्मपुरा इमामबाड़े के मैदान में बैठक की. बैठक में तय हुआ कि बक्फ की जमीन बचाने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में जमीन की मापी करायी जायेगी. कमरा मोहल्ला स्थित सिया मस्जिद के इमाम मो. सैयद काजीम शबीब ने कहा कि यहां ब्रह्मपुरा बक्फ की 14 कट्ठा जमीन थी. लेकिन, अब 2-3 कट्ठा जमीन ही बची है. बाकी जमीन यहां के मोतबल्ली जफर हसन के मिली भगत से बेच दी गयी है या अतिक्रमित है. आज की बैठक में उन्होंने इमामबाड़े का ताला नहीं खोला और बैठक में उपस्थित भी नहीं हुए. बक्फ की जमीन बचाने के लिए बैठक में मौजूद करीब ढ़ाई सौ लोगों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि ईद के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से जमीन की मापी करा कर बक्फ की जमीन वापस की जायेगी. बैठक में मौलाना सैयद गुलजार हुसैन सहित ढ़ाई सौ लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें