फोटो माधव 9 से 16 नंबर- स्थानीय लोगों ने चौकीदार से लाठी लेकर खुद जाम कराया खत्म – शहर के अन्य हिस्सों में भी दोपहर में रही जाम की स्थितिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइस तेज गर्मी की तपिश में दो से ढ़ाई घंटे तक कलमबाग चौक पर लोग झुलसते रहे. जाम का आलम यह था कि जो गाडि़यां जहां खड़ी थी वहीं की वहीं खड़ी रही. वहीं चौक पर मौजूद चौकीदार दुकान किनारे छाये में सुस्ता रहा था. चौकीदार को सुस्ताते हुए देख उसके हाथ से लाठी छिनी और खुद ट्रैफिक की कमान हाथ में ली. लेकिन उसे जाम छुड़ाने में पसीना छूट गया. इस जाम में एक ग्रामीण थाने की गाड़ी भी जाम में फंसी थी, लेकिन जाम छुड़ाने के लिए उस गाड़ी से कोई नहीं उतरा. इसके बाद वहां के स्थानीय लोग खुद सड़क पर उतरकर पूरे जाम को खत्म कराया. जाम का आलम यह था कि कलमबाग चौक से एलएस कॉलेज, मोतीझील पुल, अघोरिया बाजार तक लंबी वाहनों की कतार थी. आस पास के सभी सभी गलियां भी ऑटो के कारण जाम हो गई थी. वहीं तिलक मैदान में दोपहर में सड़क के दोनों किनारे वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी थी. इसके अलावा सरैयागंज, पंकज मार्केट, छोटी सरैयागंज, अघोरिया चौक, स्टेशन रोड में कुछ-कुछ देर के लिए जाम फंसता और खत्म होता रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोटो :: गर्मी की तपिश में दो घंटे जाम रहा कलमबाग चौक
फोटो माधव 9 से 16 नंबर- स्थानीय लोगों ने चौकीदार से लाठी लेकर खुद जाम कराया खत्म – शहर के अन्य हिस्सों में भी दोपहर में रही जाम की स्थितिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइस तेज गर्मी की तपिश में दो से ढ़ाई घंटे तक कलमबाग चौक पर लोग झुलसते रहे. जाम का आलम यह था कि जो गाडि़यां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement