Advertisement
दिया सोने के घड़े का लालच, ले गया घर का सामान
मुजफ्फरपुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी अंतर्गत पखनाहा गांव में रविवार की रात तांत्रिक वेशधारी लुटेरे ने एक गृहस्वामी को घर में सोने का घड़ा छुपा होने का झांसा देकर पूरे परिवार को नशा खिलाकर बेहोश कर दिया और घर का सारा सामान लूट कर भाग गया. सुबह में जब गृहस्वामी सकलदेव महतो का […]
मुजफ्फरपुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी अंतर्गत पखनाहा गांव में रविवार की रात तांत्रिक वेशधारी लुटेरे ने एक गृहस्वामी को घर में सोने का घड़ा छुपा होने का झांसा देकर पूरे परिवार को नशा खिलाकर बेहोश कर दिया और घर का सारा सामान लूट कर भाग गया. सुबह में जब गृहस्वामी सकलदेव महतो का साला आया तो वहां का आलम देख दंग रह गया.
आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बेहोश सकलदेव महतो के परिवार के आठ सदस्यों को वाहन से लाकर एसकेएमसीएच में भरती कराया. लेकिन इलाज के दस घंटे बाद भी किसी को होश नहीं आया. बेहोश लोगों में सकलदेव, उनकी पत्नी पूनम देवी, बेटी सुषमा देवी, निशा कुमारी, विभा कुमारी व नंदिनी कुमारी, बेटा कन्हाई कुमार, सुषमा का बेटा पवन कुमार शामिल हैं. पानापुर ओपी अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
सकलदेव महतो के साला नंदकिशोर महतो व भौजाई पार्वती देवी ने बताया कि वह तांत्रिक नहीं लुटेरा था. रविवार की शाम में साइकिल से आया और उनके घर पर रुक कर रात बिताने के लिए जगह मांगी. सकलदेव महतो की सहमति पर वह वहीं रुक गया. कुछ देर बाद उसने सकलदेव से कहा कि आपके घर में सोने का घड़ा गड़ा हुआ है. पूजा करो तो पता चल जायेगा कि वह किधर है. सकलदेव की उसके झांसे में आकर तुरंत पूजा कराने पर राजी हो गया. इसके बाद तांत्रिक वेशधारी लुटेरे ने घंटों पूजा का ढोंग रचा. पूजा संपन्न होने पर बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को प्रसाद खिलाया.
प्रसाद खाते ही एक-एक कर परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गये. उसके बाद लुटेरा घर का एक-एक सामान लूट कर भाग गया. नंदकिशोर ने बताया कि अत्यधिक गरमी होने के कारण वह बगल के ठाकुरबाड़ी में जाकर सो गया था. सुबह घर पर आया तो स्थिति देख दंग रह गया. कितने की लूट हुई, यह सकलदेव के होश आने पर ही पता चला पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement