मुजफ्फरपुर: महिला क्रिकेटरों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपित बिहार ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अवनीश नंदन प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दो महिला क्रिकेटरों ने सात सितंबर को न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में दर्ज कराये अपने बयान में छेड़खनी के आरोप को सही बताया है. शनिवार को पहली बार उनके बयान को खोला गया. महिला क्रिकेटरों की स्वीकृति के बाद अवनीश की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. हालांकि, वे फरार चल रहे हैं. ऐसे में पुलिस अब कोर्ट के आदेश से उनके खिलाफ कुर्की जब्ती के लिए पहल शुरू कर दी है. शनिवार को सीजेएम एसपी सिंह के आदेश पर उनके जवाहरलाल रोड स्थित आवास पर केस की आइओ विभा रानी ने इश्तिहार चिपका दिया. इसके बावजूद थाने या कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया जा सकता है.
स्कूल में छात्राओं से करता था संपर्क
बिहार ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट एसोसिएशन का गठन गांव के गरीब व वंचित लोगों को क्रिकेट से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था. पर इसके अधिकांश खिलाड़ी शहर के बड़े-बड़े स्कूलों से आते थे. जिन दो महिला क्रिकेटरों ने अवनीश नंदन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगया है, वो भी शहर के नामी-गिरामी स्कूलों से थी. कोर्ट को दिये अपने बयान में दोनों क्रिकेटरों ने कहा है कि अवनीश उन्हें अपनी एकेडमी से जोड़ने के लिए स्कूल में ही संपर्क किया था.
पिता ने ली बयान की कॉपी
महिला क्रिकेटरों का बयान खोले जाने के बाद शनिवार को अवनीश नंदन प्रसाद के पिता सीजेएम कोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने बयान की कॉपी के लिए आवेदन दिया. जिसके आधार पर उन्हें दोनों महिला क्रिकेटरों की कॉपी उपलब्ध करा दी गयी.
दस दिनों से है फरार
गत 31 अगस्त को तीन महिला क्रिकेटरों व खेल संघों ने अवनीश नंदन प्रसाद के खिलाफ नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उन पर महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़खानी करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया. मामले की जांच की जिम्मेदारी नगर थाना के दारोगा विभा रानी को दी गयी. जांच के क्रम में एक महिला क्रिकेटर नगर डीएसपी के समक्ष अपने बयान से पलट गयी. पर दो महिला क्रिकेटरों ने घटना की पुष्टि की. इसके बाद 19 सितंबर को अवनीश नंदन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया. पुलिस ने इसके बाद उनके घर छापेमारी भी की. बताया जा रहा है कि इन दिनों अवनीश जमानत के लिए लगातार प्रयासरत है. हालांकि उसे फिलहाल सफलता नहीं मिली है.