– मोतिहारी से मुजफ्फरपुर आये थे संजय- रात में रिक्शा से जा रहे थे बाड़ा कल्याणी मोहल्ला – छह जून को अपराधियों ने बनाया था दो लोगों को निशानासंवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीझील लुटेरों का अड्डा बनता जा रहा है. छह जून को लुटेरों ने देर रात मोतिहारी लखौड़ी स्थित हॉट मिक्स प्लांट ऑपरेटर संजय कुमार को हथियार के बल पर लूट लिया. इस बाबत संजय ने नगर थाने में बाइक सवार तीन लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. संजय मुल रूप से पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा दामोदरपुर गांव के रहने वाले है. वह मोतिहारी के लखौड़ी गांव स्थित हॉट मिक्स प्लांट में ऑपरेटर के तौर पर काम करते है. फिलहाल वह नगर थाना क्षेत्र के बाड़ा कल्याणी मोहल्ला में राम करण चौधरी के मकान में पूरे परिवार किराये पर रहे है. वह अक्सर ट्रेन से ही अपने नौकरी पर आया व जाया करते थे. छह जून को भी वह गोरखपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन से रात के दो बजे स्टेशन पर उतरे थे. वहां से रिक्शा भाड़ा कर घर के लिए निकले थे. लेकिन, जैसे ही वह मोतीझील पूल के नीचे पहुंचे. एक सफेद अपाची बाइक पर तीन अपराधी पीछे से पिस्तौल दिखा कर घेर लिया. उनके पास से 25 सौ नगदी समेत दो मोबाइल लूट लिया व मोतीझील स्थित पांडेय गली की ओर फरार हो गये. बता दें कि छह जून को ही संजय को लुटने के बाद एयरटेल कंपनी के एरिया मैनेजर विकास को अपना निशाना बनाया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्लांट ऑपरेटर को पिस्तौल दिखा मोतीझील पूल के नीचे लूटा
– मोतिहारी से मुजफ्फरपुर आये थे संजय- रात में रिक्शा से जा रहे थे बाड़ा कल्याणी मोहल्ला – छह जून को अपराधियों ने बनाया था दो लोगों को निशानासंवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीझील लुटेरों का अड्डा बनता जा रहा है. छह जून को लुटेरों ने देर रात मोतिहारी लखौड़ी स्थित हॉट मिक्स प्लांट ऑपरेटर संजय कुमार को हथियार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement