मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने दिलाया भरोसातीन प्रखंड के प्रमुख लीची उत्पादक मिले सांसद से मुजफ्फरपुर की परंपरा टूटी, सबके लिए है दुख की बात वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पिल्लू व फंगस के कारण बरबाद हुई लीची पर किसानों के तेवर तल्ख होता जा रहा है. किसानों ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद से उनके कच्ची पक्की स्थित आवास पर मुलाकात की. सारी समस्याओं की जानकारी दी. किसानों का कहना था कि लीची में पिल्लू व फंगस मौसम में नमी, बारिश व पुरवा हवा के कारण हुई है. इसके वजह से जिले के किसानों की लीची बरबाद हुई है. लेकिन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग इसे प्राकृतिक आपदा नहीं मानता है. ऐसे में किसानों को नुकसान को कोई लाभ नहीं मिलेगा. किसानों ने कहा, मौसम के कारण लीची बरबाद हो गई. राष्ट्रपति भवन में लीची नहीं भेजी जा सकी. यहां की परंपरा टूटी है. यह किसान ही नहीं पूरे जिले के शाख पर सवाल है. ऐसे में खास पहल नहीं हुई तो किसान मारे जायेंगे. सांसद ने करीब आधा घंटा तक लीची उत्पादक किसानों की पूरी बातें सुनी. फिर कहा, इस लीची किसानों का मुद्दा पार्लियामेंट में उठायेंगे. किसानों की हरसंभव मदद के लिए हम तैयार हैं. सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे. आपदा की नीतियों में सुधार की बात हो तो इससे करने के लिए पहल करेंगे. डीएम अनुपम कुमार व आयुक्त अतुल प्रसाद से बात करेंगे. आखिर किसानों की फसल बरबाद पर क्या संभव हो सकता है. इस मौके पर कुढ़नी, पारू व कांटी के लीची किसान शामिल थे. इस मौके पर मुरलीधर शर्मा, अनय राज, मनोज चौधरी, त्रिपुरारी चौधरी समेत 18 किसान सांसद के पास पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पार्लियामेंट में गुंजेगा लीची बरबादी का मुद्दा
मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने दिलाया भरोसातीन प्रखंड के प्रमुख लीची उत्पादक मिले सांसद से मुजफ्फरपुर की परंपरा टूटी, सबके लिए है दुख की बात वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पिल्लू व फंगस के कारण बरबाद हुई लीची पर किसानों के तेवर तल्ख होता जा रहा है. किसानों ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement