– मामला जीरोमाइल स्थित मंगलम वुड हाउस चिटफंड कंपनी का- बेगुसराय में दूसरा कंपनी खोले पकड़े गये आरोपितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबेगूसराय जिला के फुलबडि़या पुलिस ने शनिवार को ब्रांडेड कंपनी के सामान को उपलब्ध कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी करने के आरोप में मंगलम वुड हाउस के छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में शोकहारा निवासी अंकुर कुमार की शिकायत पर कांड संख्या 71/15 के तहत गबन व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने बरौनी चौके स्थित मंगलम वुड हाउस की दुकानों को भी सील कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तमिलनाडु निवासी मुर्गा नंदन, तंडियन, शाहजहां, अमलदोस, सेंथिल कुमार, मुर्गन देसाई को गिरफ्तार किया गया है. उक्त आरोपितों के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के अहियारपुर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, मामले के आरोपितों को हिरासत में लेन अहियापुर पुलिस गयी थी. लेकिन, ग्रामीणों के विरोध की वजह से अहियापुर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. हालांकि, अहियापुर पुलिस अब आरोपितों को रिमांडर पर लेने की योजना बना रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ठगी के आरोपितों को मुजफ्फरपुर नहीं ला सकी पुलिस, बेगूसराय पुलिस ने भेजा जेल
– मामला जीरोमाइल स्थित मंगलम वुड हाउस चिटफंड कंपनी का- बेगुसराय में दूसरा कंपनी खोले पकड़े गये आरोपितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबेगूसराय जिला के फुलबडि़या पुलिस ने शनिवार को ब्रांडेड कंपनी के सामान को उपलब्ध कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी करने के आरोप में मंगलम वुड हाउस के छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement