विज्ञापन, बिजनेस पेज के ध्यानार्थ, उत्तर बिहार के लिए- 8 जून से ऋण की ब्याज दर 10.25 से घटकर 9.95 प्रतिशत- परिवर्तनशील ब्याज दर चुनने वाले ऋणियों को मिलेगा लाभ संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बेस रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कमी की है जो 8 जून 2015 से प्रभावी होगा. अभी बेस रेट (ऋण की ब्याज दर) 10.25 प्रतिशत है आठ जून से घटकर 9.95 प्रतिशत हो जायेगा. ब्याज दर में कमी होने से ऋणियों को आठ जून के बाद से ऋण सस्ते दर में उपलब्ध होंगे. साथ ही वैसे पुराने ऋण जिसमें ऋणियों ने परिवर्तनशील ब्याज दर का विकल्प चुना था उनके ब्याज दर में कमी होगी. जिससे उनके मासिक किस्त कम होंगी और उन्हें अतिरिक्त निधि मिलेंगी. उक्त जानकारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक एनके तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि बेस रेट से जुड़ी कुछ प्रमुख योजनाएं है. इसमें सेंट पर्सनल गोल्ड लोन, एनएससी/एलआइसी/किसान विकास पत्र/इंदिरा आवास पत्र के विरूद्ध ऋण, सेंट्रल लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड, सेंट मॉर्गेज, सेंट सुविधा, सेंट जनता क्रेडिट कार्ड, सेंट ट्रेड, सेंट लिक्विड, सेंट रेंटल, पेंशनर व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, शिक्षा ऋण, सेंट व्यापारी, सेंट डॉक्टर, सेंट डेंटिस्ट, सेंट फूड प्रोसेसिंग, सेंट मत्स्य कन्या, सेंट पॉली हाउस/ग्रीन हाउस आदि ऋण ग्राहकों को सस्ते ब्याज दर पर उलब्ध होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
विज्ञापन :: सेंट्रल बैंक ने बेस रेट में की कमी
विज्ञापन, बिजनेस पेज के ध्यानार्थ, उत्तर बिहार के लिए- 8 जून से ऋण की ब्याज दर 10.25 से घटकर 9.95 प्रतिशत- परिवर्तनशील ब्याज दर चुनने वाले ऋणियों को मिलेगा लाभ संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बेस रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कमी की है जो 8 जून 2015 से प्रभावी होगा. अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement