Advertisement
विधायक का नाम सुनते ही भड़की पुलिस, हाजत में युवक को पीटा
मुजफ्फरपुर: अहियापुर इलाके में पुलिस भले ही अपराध नहीं रोक पा रही है, इसको लेकर उसकी लगातार किरकिरी होती रही है, लेकिन थाने में कोई किसी जन प्रतिनिधि का नाम ले, ये अहियापुर पुलिस को गवारा नहीं है. शिवहर के युवक वेद प्रकाश ने थाने में गायघाट विधायक का नाम लिया, तो पुलिस ने उसे […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर इलाके में पुलिस भले ही अपराध नहीं रोक पा रही है, इसको लेकर उसकी लगातार किरकिरी होती रही है, लेकिन थाने में कोई किसी जन प्रतिनिधि का नाम ले, ये अहियापुर पुलिस को गवारा नहीं है. शिवहर के युवक वेद प्रकाश ने थाने में गायघाट विधायक का नाम लिया, तो पुलिस ने उसे हाजत में बंद करके इतना पीटा, वो मेडिकल की इमरजेंसी में पहुंच गया, जब मामले ने तूल पकड़ा, तो नगर डीएसपी ने जांच की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन पीड़ित युवक मेडिकल में उस पल को कोस रहा है, जब उसने विधायक का नाम लिया था.
जानकारी के अनुसार, वेद प्रकाश की एसएसबी कैंप के पीछे जमीन है. अपना मकान बनाने के लिए एक पखवारे पहले वेद मोहल्ले के अशोक कुमार सिंह के यहां किराये पर कमरे लेकर रहने लगा. वहां वेद प्रकाश की बहन, भगिना, भगिनी व भाभी भी रह रही थी.
बुधवार की शाम आचार बनाने को लेकर मकान मालकिनी और वेद प्रकाश की बहन में विवाद हो गया. विवाद ने तूल पकड़ लिया. मकान मालिक रात को ही कमरे खाली कर देने को अल्टीमेटम दे दिया. मजबूरन वेद प्रकाश के परिजनों को कुछ घंटे तक कमरे से बाहर रहना पड़ा. बाद में फिर सभी कमरे में चले गये.
गुरुवार की सुबह में वेद प्रकाश अपने भाई ज्ञान प्रकाश के साथ वहां आया और मामले के बारे में जानकारी ली. इस दौरान फिर से दोनों पक्षों के बीच तल्ख बातें होने लगी. दोपहर करीब एक बजे मकान मालिक एवं उसके परिजन वेद प्रकाश के कमरे का सामान निकाल फेंकने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस वहां पहुंच कर जानकारी ली. वेद प्रकाश व ज्ञान प्रकाश को हिरासत में ले लिया गया. जीप में बैठाकर थाने लाया गया.
पुलिस ने मकान मालिक अरविंद कुमार सिंह को भी थाने पर बुलाया. कुछ देर के बाद मकान मालिक अरविंद थाने पहुंचे. पुलिस ने तीनों को थाने में बैठा लिया. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगा कर थाने में आवेदन दिया गया. इसी बीच वेद प्रकाश ने गायघाट विधायक वीणा देवी से बातचीत करने को कहा. विधायक का नाम सुनते ही अहियापुर पुलिस भड़क गयी और वेद प्रकाश को थाने की हाजत में बंद कर दिया गया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की जाने लगी. ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उसके भाई को लात-घुसा और लोहे के रॉड से मारा गया.इससे उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान पड़ गये. वेद प्रकाश का इलाज करनेवाले डॉक्टरों का कहना है कि उसे अंदरूनी चोट लगी है.
घायल वेद प्रकाश तीस साल का है. वो शिवहर के तरियानी के रहनेवाले स्वर्गीय रामचंद्र सिंह का बेटा है. उसने पुलिसवालों पर पीटने के साथ सोने की चेन व 20 हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वो 20 हजार रुपये मकान के लिए ईंट खरीदने के लिए लाया था, लेकिन पिटाई के दौरान पुलिसवालों ने रुपये जबरन छीन लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement