Advertisement
चोरी की अपाचे के साथ शातिर गुड्ड धराया
मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक के साथ शातिर गुड्ड महतो को गिरफ्तार की है. पूछताछ में उसने बाइक चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि […]
मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक के साथ शातिर गुड्ड महतो को गिरफ्तार की है. पूछताछ में उसने बाइक चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि साहू रोड में भारत माता स्थान के समीप चोरी की बाइक बेचने के लिए कुछ संदिग्ध जुटे है. सूचना मिलते ही बुधवार की देर रात जमादार अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल के जवान संतोष कुमार व कृष्ण गोपाल के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को बाइक के साथ दबोच लिया. अंधेरा का लाभ उठा कर दो फरार हो गये. पकड़े गये युवक की पहचान गुड्ड के रूप में की गयी. वह साहू रोड का रहने वाला है. उसके पास से काले रंग की अपाचे बाइक बरामद की गयी.
कई नाम बताये
उसने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बांध के रहने वाली रणधीर सहनी व राकेश सहनी के साथ उसने बाजार समिति के पास से बाइक चोरी की गयी. बाइक बेचने के लिए तीनों साहू रोड में जुटे थे. उसने शहर के एक दर्जन से अधिक बाइक चोरों के नाम पुलिस को बताये है, जिनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. यहां बता दें कि दो माह के अंदर नगर पुलिस ने दो शातिर चोर विक्की सहनी उर्फ टीका व रोशन कुमार को पकड़ कर जेल भेजा है.
अहियापुर से मिली चोरी की बाइक
चंदवारा के रहने वाले सत्यनारायण प्रसाद की चोरी की अपाचे बाइक गुरुवार को अहियापुर के कोल्हुआ से बरामद कर ली गयी. 31 मई को जेल चौक के पास से उनकी बाइक चोरी कर ली गयी थी. नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी. गुरुवार को सूचना मिली कि कोल्हुआ के पास बाइक लावारिस अवस्था में खड़ी है. सूचना मिलने पर नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने एसआइ शशि रंजन प्रसाद को मौके पर जाकर बाइक बरामद करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement