मुजफ्फरपुर: बाल मजदूरी के लिए गुजरात ले जा रहे 30 बच्चों को जीआरपी ने जंकशन से मुक्त कराया है. साथ ही आठ बिचौलियों को भी दबोचा गया है. मुक्त सभी बच्चे मोतिहारी व शिवहर जिले के हैं. इन सभी की उम्र छह साल से 14 साल के बीच है. इसका मुख्य सरगना कस्तौरिया थाना के शिवहर निवासी अशोक साह पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
गिरफ्तार बिचौलिये भी ठेकेदार अशोक साह के कहने पर मजदूरी के लिए गुजरात जा रहा था. जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने गिरफ्तार आठों बिचौलियों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. गिरफ्तार बिचौलयों में मिथुन मांझी, जयमंगल मांझी, मो मुस्तफा, भरत बैठा, विनोद कुमार, अजरुन मांझी शामिल है.
जानकारी हो कि गुरुवार की शाम मोतिहारी व शिवहर जिले के महादलित परिवार के 30 बच्चों को गांव के ही आठ लोग उसे लेकर गुजरात जा रहे थे. सभी मोतिहारी से बोलेरो गाड़ी से सभी बच्चे को लेकर जंकशन पहुंचे थे. जंकशन पर पहुंचते ही इतनी संख्या में बच्चों को देख सिपाही को शक हुआ. पूछताछ के दौरान सही जवाब नहीं मिलने पर सिपाही ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देते हुए सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आया. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि मुक्त कराये सभी बच्चों को पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है.