मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड में विवि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले के आरोपित अनिल ओझा के शूटर राम कुमार को पुलिस ने कोलकता से दबोच लिया है. जानकारी के अनुसार, गार्ड शंभु सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि विवि कर्मी गणोशी का पुत्र राम कुमार शमीम हत्याकांड के बाद कोलकाता में छिपा है.
Advertisement
रिश्तेदार के यहां छिपा था रामकुमार
मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड में विवि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले के आरोपित अनिल ओझा के शूटर राम कुमार को पुलिस ने कोलकता से दबोच लिया है. जानकारी के अनुसार, गार्ड शंभु सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि विवि कर्मी गणोशी का पुत्र राम […]
जानकारी मिलते ही मंगलवार को विवि पुलिस थानाध्यक्ष राम बालक यादव के नेतृत्व में कोलकाता रवाना हो गयी थी. छानबीन में पुलिस को पता चला कि राम कुमार बड़ा बाजार के पोस्ता इलाके में छिपा है. जानकारी मिलते ही बुधवार की रात कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वायड(एआरएस) के सहयोग से विवि पुलिस ने उसे पोस्ता इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वह घटना के अगले दिन ही कोलकाता चला आया था. बताया जाता है कि राम कुमार के कई रिश्तेदार भी कोलकाता में रहते हैं. वह रिश्तेदारों के यहां ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था.
गुरुवार को दिन भर पुलिस उससे पूछताछ में जुटी रही. उसने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है, जिसके आधार पर अनिल ओझा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement