18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल की व्यवस्था चरमराई

मुजफ्फरपुर: नियमितीकरण व एक समान वेतन की मांग पर जिले में सोमवार की सुबह स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी. सुबह 8.30 बजे जैसे ही कर्मियों को सूचना मिली कि राज्य स्तरीय हड़ताल हो रही है, कर्मियों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ताला लगा दिया. इसके बाद ऑन लाइन दवा काउंटर के डाटा सिस्टम को […]

मुजफ्फरपुर: नियमितीकरण व एक समान वेतन की मांग पर जिले में सोमवार की सुबह स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी. सुबह 8.30 बजे जैसे ही कर्मियों को सूचना मिली कि राज्य स्तरीय हड़ताल हो रही है, कर्मियों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ताला लगा दिया. इसके बाद ऑन लाइन दवा काउंटर के डाटा सिस्टम को भी लॉक कर दिया.
सोमवार होने की वजह से सुबह 9 बजे तक अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने से मरीजों का पुरजा नहीं काटा जा सका. करीब एक घंटा तक इंतजार के बाद मरीजों ने काउंटर पर हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे. इसके बाद मरीज सीएस से मिलने पहुंचे. लेकिन सीएस के नहीं होने की वजह से भेंट नहीं हो सकी. हंगामे व अफरा-तफरी के बीच एक सौ से अधिक मरीज बिना इलाज के लौट गये.
पीएचसी से वापस होने लगे एंबुलेंसकर्मी
नियमितीकरण की मांग पर एंबुलेंसकर्मी पीएचसी से वापस होने लगे. इनकी हड़ताल में बाहर से आये 38 एंबुलेंस के कर्मियों ने भी समर्थन दिया. एंबुलेंसकर्मी मुसलिम ने बताया कि जिले में 22 एंबुलेंस हैं जिन्हें विभिन्न पीएचसी में रखा गया है. ये सभी एंबुलेंसकर्मी एंबुलेंस लेकर सदर अस्पताल पहुंचेंगे. बाहर से आये एंबुलेंसकर्मियों ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए वापसी की घोषणा की है.
सीएस को दिया ज्ञापन
हड़ताली कर्मियों ने सोमवार की शाम सीएस से मिलकर ज्ञापन दिया. कर्मियों का कहना था कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे हड़ताल पर रहेंगे. उनका कहना था कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन दिया है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं होतीं, हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पर की सभा
हड़ताली कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति परिसर के पास सभा कर अपनी आवाज बुलंद की. कर्मियों ने मांगों के समर्थन में नारे लगाये. कर्मी प्रीतिकेश ने कहा कि हमलोग तबतक हड़ताल नहीं तोड़ेंगे जबतक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती. सभा में एएनएमआर सहित बड़ी संख्या में संविदा पर बहाल कर्मी मौजूद थे. कर्मियों का कहना था कि मंगलवार को विशाल सभा होगी. मांगों से सरकार को अवगत करा दिया है.
स्थिति बिगड़ने पर हुई वैकल्पिक व्यवस्था
मरीजों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नरेश चौधरी ने इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की. रजिस्टर पर ही मरीजों का नाम-पता लिख कर उन्हें ओपीडी में भेजा गया. लेकिन यह व्यवस्था भी ज्यादा देर नहीं चली. मरीजों की भीड़ व अव्यवस्था के कारण कुछ देर बाद ही ओपीडी में मरीजों का देखना बंद कर दिया गया. कई मरीज इस व्यवस्था को देख बिना इलाज कराये ही वापस हो गये.
बंद रहा सोनोग्राफी व एक्स-रे विभाग
कर्मियों की हड़ताल के कारण मरीजों की सोनोग्राफी नहीं हो सकी. एक्स-रे सेंटर भी बंद रहा. डॉक्टर के पुरजे पर लिखने के बावजूद जांच का कूपन नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी हुई. कटरा से आये मरीज सोनेलाल का हाथ टूटा हुआ था. डॉक्टर ने उन्हें एक्स-रे लिखा. वे एक्स-रे के कूपन के लिए भटकते रहे. हड़ताल के कारण उन्हें कूपन नहीं मिला. वे बिना एक्स-रे कराये वापस हुए.
इन विभागों के कर्मी भी हड़ताल में शामिल
दोपहर बाद से जिले में नियुक्त 750 एएनएमआर भी हड़ताल में शामिल हो गये. इनके साथ आशा, हेल्थ मैनेजर, एकाउंटेंट, क्षेत्रीय प्रबंधन इकाई, कालाजार, फाइलेरिया, यक्ष्मा, राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई व एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए काम बंद कर दिया. फाइलेरिया विभाग के कर्मी मनोज कुमार ने कहा कि सूबे में एक लाख 25 हजार कर्मी हड़ताल पर हैं. पारा मेडिकल स्टाफ भी 3 जून से हड़ताल पर जा रहे हैं. मांगें पूरी होने तक हमलोग हड़ताल पर रहेंगे
नियमित स्टाफ चलायेंगे ओपीडी
डॉक्टर हड़ताल पर नहीं हैं, इसलिए मरीजों के इलाज में परेशानी नहीं होगी. हमलोग इसकी व्यवस्था कर रहे हैं. हड़ताल की सूचना नहीं होने के कारण पहले दिन परेशानी हुई है. लेकिन अब हमारे नियमित स्टाफ पुरजा काटेंगे. कर्मियों की हड़ताल समिति से संबंधित है. इस मामले में वे कुछ नहीं कर सकते. सीएस ने कहा कि पीएचसी को यह निर्देश दिया गया है कि वे उपलब्ध कर्मियों से बेहतर मैनेजमेंट करें. मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की बाधा नहीं हो. डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सजर्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें