25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी खुले मन से आएं तो एनडीए में स्वागत

मुजफ्फरपुर: भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव लोजपा व रालोसपा के साथ लड़ेगी, पर मुख्यमंत्री का भाजपा का ही होगा. यदि जीतन राम मांझी खुले मन से एनडीए में शामिल होना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है. ये बातें भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहीं. वे सोमवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर […]

मुजफ्फरपुर: भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव लोजपा व रालोसपा के साथ लड़ेगी, पर मुख्यमंत्री का भाजपा का ही होगा. यदि जीतन राम मांझी खुले मन से एनडीए में शामिल होना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है. ये बातें भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहीं. वे सोमवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, बिहार में अब तक जो भी सरकार बनी उसने धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया. भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो विकास को मुद्दा बनाती है.

विधानसभा चुनाव चुनाव की तैयारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन 90 घोषित किया है. इसके तहत 90 दिनों के अंदर भाजपा सांसद बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग दौरा कर लोगों के बीच केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धि के बारे में चर्चा करेंगे. साथ ही उन्हें बिहार सरकार की नाकामियां भी बतायी जायेगी.

श्री सिन्हा ने नीतीश सरकार द्वारा सिन्हा लाइब्रेरी का अधिग्रहण कर लिये जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे कायस्थ समाज का अपमान बताया. साथ ही मुजफ्फरपुर को मॉडल शहर बनाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला समिति व महिला प्रकोष्ठ की ओर से जयबल्लभ प्रसाद, मनीष कुमार, अभय कुमार, संजीव कुमार व कल्पना श्रीवास्तव ने सांसद को मोमेंटो देकर व शॉल पहना कर स्वागत किया.
तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से सचिव डॉ शशि रंजन प्रसाद सिन्हा व संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने भी उन्हें शॉल ओढ़ा कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
वरीय नागरिक सेवा संस्थान के अंजनी कुमार, बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार सिन्हा, जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन से राजकुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार, शिशिर कुमार व श्यामनंदन सहाय कॉलेज से प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजीव कुमार ने भी सांसद श्री सिन्हा को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.सम्मान समारोह में विधायक सुरेश शर्मा, निरंजन कुमार, ताराशंकर प्रसाद, मोहन कुमार, प्रभात कुमार, आदित्य प्रकाश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें