25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकटवा की निशानदेही पर लगातार हो रही है छापेमारी, तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी: मोतिहारी जिला स्कूल फिल्ड रविवार को गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली दशई राम उर्फ कनकटवा की निशानदेही पर जिला के अलग-अलग जगहों से तीन और नक्सली को पुलिस ने दबोचा है. एएसपी अभियान ब्रजेश राणा की नेतृत्व में देवरिया, पारू व साहेबगंज में छापेमारी कर डुमरी परमानंदपुर से इंजीनियरिंग का छात्र रामजीवन दास सहित भटौलिया से […]

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी: मोतिहारी जिला स्कूल फिल्ड रविवार को गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली दशई राम उर्फ कनकटवा की निशानदेही पर जिला के अलग-अलग जगहों से तीन और नक्सली को पुलिस ने दबोचा है. एएसपी अभियान ब्रजेश राणा की नेतृत्व में देवरिया, पारू व साहेबगंज में छापेमारी कर डुमरी परमानंदपुर से इंजीनियरिंग का छात्र रामजीवन दास सहित भटौलिया से राकेश पासवान व आरोपुर के प्रमोद पासवान को गिरफ्तार किया गया है़ गिरफ्तार चारों नक्सली उतर बिहार जोनल कमेटी के सब जोनल कमांडर रमेश पासवान के राइट हैंड है़ं .

इनका काम लेवी वसूलना, परचा चिपकाना व हथियार एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचाना है़ इनकी गिरफ्तारी से देवरिया, साहेबगंज व पारू के दियारा इलाके में नक्सली गतिविधि पर काफी हद तक अंकुश लगेगा़ एएसपी ब्रजेश राणा ने बताया कि देवरिया में नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में रमेश पासवान के साथ रामजीवन दास भी शामिल था़ .

पुलिस से चारों तरफ से घिरने पर रमेश लगातार रामजीवन को बम विस्फोट करने का निर्देश दे रहा था़ इनकी गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. गिरफ्तार हार्डकोर दशई उर्फ कनकटवा के साथ उसके तीनों साथी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे, लेकिन पहचान नहीं होने से पकड़ में नहीं आ रहे थ़े. डुमरी परमानंदपुर निवासी राम जीवन दास इंजीनियरिंग का छात्र था. सेकेंड सेमेस्टर में फेल होने के बाद वह मायूस हो गया व इंजीनियरिंग छोड़ कर गांव लौट गया. इसके बाद गांव में ही प्राइवेट शिक्षक के तौर पर बच्चों को पढ़ाने लगा. लेकिन, इसे उसका आय पर फर्क पड़ रहा था. उसे पैसों की किल्लत होने लगी थी. इसी बीच वह जोनल कमांडर रमेश के संपर्क में आया. इसके बाद वह शिक्षा की ओर से दूर हो गया व नक्सली संगठन से जुड़ गया. तब से पकड़े जाने तक वह उत्तर बिहार जोनल कमेटी का अहम सदस्य माना जाने लगा था.

इंजीनियरिंग छोड़ी, उठा लिया हथियार ट्रेनिंग बेस कैंप में आते हैं राजन जी
एएसपी अभियान के हत्थे चढ़ा पीपरा के मधुडीह गांव के दशई राम व उसके तीन अन्य साथियों ने एक साथ ही देवरिया थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र स्थित बेस कैंप में ट्रेनिंग ली थी. यह खुलासा गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बतायी. साथ ही यह भी बताया कि उक्त कैंप में ट्रेनिंग रत सदस्यों से मिलने उतर बिहार जोनल कमेटी के सचिव राम बाबू राम उर्फ राजन जी, रमेश पासवान के साथ कई बड़े नक्सली नेताओं का आना-जाना भी लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें