18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपू व राजदीप की पारी से खगडि़या की स्थिति मजबूत

फोटो :: रोहित का ब्यूरो में है- हेमन ट्रॉफी डिविजन ए क्रिकेट प्रतियोगिता- पहली पारी में मुजफ्फरपुर ने बनाये 239 रन- रोहित व कुंदन का अर्द्धशतक- खेल खत्म होने तक खगडि़या का स्कोर दो विकेट पर 111 रनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज में रविवार से शुरू हुए हेमन ट्राफी डिविजन ए क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के खिलाफ […]

फोटो :: रोहित का ब्यूरो में है- हेमन ट्रॉफी डिविजन ए क्रिकेट प्रतियोगिता- पहली पारी में मुजफ्फरपुर ने बनाये 239 रन- रोहित व कुंदन का अर्द्धशतक- खेल खत्म होने तक खगडि़या का स्कोर दो विकेट पर 111 रनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज में रविवार से शुरू हुए हेमन ट्राफी डिविजन ए क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के खिलाफ खगडि़या ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहली पारी में मुजफ्फरपुर के 239 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक खगडि़या ने दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिये हैं. दीपू 39 व राजदीप 31 रन बना कर अभी भी मैदान में टीके हैं. पहली पारी में बढ़त के लिए उसे अभी और 128 रनों की जरू रत है और उसके आठ बल्लेबाज बचे हुए हैं. मैच का सोमवार को आखिरी दिन है. पहले दिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाज असरहीन दिखे. दोनों विकेट स्पिनरों अजय व निशांत प्रकाश ने ली. इससे पूर्व टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित साठ ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाये. रोहित व कुंदन से शानदार बल्लेबाजी करते क्रमश: 53 व नाबाद 51 रनों का योगदान दिया. दीपक राज ने 49 रन बनाये. खगडि़या की ओर से नाज ने तीन, अविनाश व विक्रांत ने दो-दो विकेट लिये. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर ने अपने पहले मुकाबले में इसी मैदान पर सुपौल को पराजित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें