कुढ़नी: तुर्की ओपी क्षेत्र के खरौनाडीह गांव निवासी गुड्ड सिंह की नौकरानी ने उस पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. इस बाबत तुर्की ओपी में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पेशे से शिक्षक गुड् सिंह पर पीड़िता ने घटना के बाद मंगलवार की रात घर में घुस कर पिटाई करने का भी आरोप लगाया है. उसका कहना था कि पिटाई से वह, उसकी मां व बेटा चोटिल हो गये. बुधवार को पीड़िता ने अपनी मां साथ तुर्की ओपी पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है.
पुलिस के समक्ष पीड़िता ने बताया कि 13 सितंबर को उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. इस मामले को लेकर मंगलवार को पंचायती हुई थी. पंचायत के दौरान पीड़िता के साथ आरोपित शिक्षक भी मौजूद थे. पंचायत के दौरान पीड़िता ने पूरे मामले का जिक्र किया. लेकिन शिक्षक इस बात से मुकर गये. शिक्षक पंचायत से चले गये. पीड़िता का आरोप है कि गुड्डू सिंह रात करीब 11 बजे उसके घर में घुस कर जम कर मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने पर ओपीध्यक्ष शशिकांत ने खरौनाडीह गांव जाकर अभियुक्त के घर छापेमारी की. लेकिन अभियुक्त फरार हो गया.
पीड़िता की मां गायत्री देवी ने बताया कि केस उठाने को लेकर गुड्डू के समर्थकों ने जीना मुहाल कर दिया है. उसने केस नहीं उठाने पर हुक्का पानी बंद करने की चेतावनी दी है. तीन माह पूर्व भी छेड़खानी की गयी थी, लोक लाज के कारण वह चुप रह गयी. ओपीध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पीड़िता ने अभियुक्त के पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले का अनुसंधान जारी है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.