21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा के कारण नहीं हो सकी सेविका की बहाली

सुगौली. प्रखंड के बगही पंचायत के वार्ड नं सात में नवगठित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र सं 197 के लिए सेविका का चयन आमसभा में हंगाामा होने के कारण नहीं हो सका़ इस केंद्र पर सेविका के चयन के लिए 29 मई को आमसभा की तिथि निर्धारित की गई थी. इसमें अमृता देवी, राहिला आबदा व बूसरा […]

सुगौली. प्रखंड के बगही पंचायत के वार्ड नं सात में नवगठित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र सं 197 के लिए सेविका का चयन आमसभा में हंगाामा होने के कारण नहीं हो सका़ इस केंद्र पर सेविका के चयन के लिए 29 मई को आमसभा की तिथि निर्धारित की गई थी. इसमें अमृता देवी, राहिला आबदा व बूसरा खातून सहित अन्य लोगों ने आवेदन दिया था़ आमसभा के समय सी डी पी ओ पल्लवी कुमारी की उपस्थिति में चयन सूची में प्रथम आवेदिका अमृता देवी को वार्ड 6 का निवासी होने के कारण छांट दिया गया. दूसरे नंबर की आवेदिका राहिला आबदा को वार्ड सात का निवासी बताया जाने पर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया़ लोगों का कहना था कि राहिला का परिवार करीब बीस वषार्ें से वार्ड छह में घर बना कर रह रहा है़ ग्रामीणों के शोरगुल पर बिना कुछ कहे सीडीपीओ आमसभा से उठ कर मुख्यालय आ गयी़ आमसभा की अध्यक्षता कर रहे वार्ड सात के वार्ड सदस्य मंसूर मियां ने बताया कि आमसभा पंजी पर उनका व अन्य सदस्य जयद्रथ राम, मालती देवी का हस्ताक्षर करा लिया गया है. चयन नहीं होने के संबंध में कुछ भी नहीं लिखा गया़ इसको लेकर वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आइसीडीएस निदेशक पटना, जिलाअधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व सीडीपीओ सुगौली को आवेदन दिया है. अधिकारियों से पुन: आमसभा की तिथि निर्धारित कर पारदर्शिता पूर्वक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका का चयन करने की मांग की ह़ै वहीं जब सीडीपीओ पल्लवी कुमारी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, तब उनके मोबाइल संख्या 9431005348 पर बात नहीं हो सकी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें