18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल 40, मशाला 50 रुपये किलो महंगा

मुजफ्फरपुर: पिछले दो माह में दलहन की कीमत आसमान छूने लगी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दाल की कीमत में 20 से लेकर 40 रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हो गयी है. वहीं सरसों का तेल में भी बेहिसाब उछाल आया है. हैरत की बात यह है कि दलहन […]

मुजफ्फरपुर: पिछले दो माह में दलहन की कीमत आसमान छूने लगी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दाल की कीमत में 20 से लेकर 40 रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हो गयी है. वहीं सरसों का तेल में भी बेहिसाब उछाल आया है. हैरत की बात यह है कि दलहन व तेलहन की कीमत में उस समय तेजी आयी है जबकि सीजन कुछ दिन पहले खत्म हुआ है. व्यापारियों की मानें तो दलहन व तेलहन के दाम में अचानक आयी तेजी के पीछे सटोरिये हैं.

वे बाजार से दलहन व तेलहन को स्टॉक करने में लगे हुए हैं. इधर, दाल व तेल की कीमत बढ़ने से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. सरसों तेल में 10-20 रुपये प्रति लीटर वृद्धि होने से किचेन का जायका बिगड़ने लगा है. खुदरा दुकानदारों के अनुसार हर साल ये स्थिति होती है लेकिन इस बार बरसात से पहले ही दलहन व तेलहन के दाम में वृद्धि होने से हमलोगों को भी परेशानी बढ़ गयी है. अब दुकानों में अधिक पूंजी लगानी पड़ रही है. बिक्री पहले से कम हो गयी है. ग्राहक खरीदारी तो कर रहे हैं लेकिन मात्र में कमी है.

वहीं मशालों की कीमतों में भी तेजी आयी है. इसमें हल्दी, लाल मिर्च में 20 से 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है. धनिया की कीमत में 50 रुपये प्रति किलो की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. कुल मिलाकर कहा जाये तो आम आदमी का पूरा जायका बिगड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें