21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली ऑफिस का खुला ताला

मुजफ्फरपुर: तीन दिन बाद सोमवार को बिजली कार्यालय का ताला खुला. अभियंता के साथ अन्य कर्मचारी ऑफिस आये, लेकिन काम करने से इनकार कर दिया. रामदयालु स्थित अंचल कार्यालय में दिन के एक बजे सन्नाटा पसरा था. माड़ीपुर स्थित शहरी विद्युत प्रमंडल कार्यालय की भी यही स्थिति थी. कर्मचारी अनमने ढंग से दफ्तर में बैठे […]

मुजफ्फरपुर: तीन दिन बाद सोमवार को बिजली कार्यालय का ताला खुला. अभियंता के साथ अन्य कर्मचारी ऑफिस आये, लेकिन काम करने से इनकार कर दिया. रामदयालु स्थित अंचल कार्यालय में दिन के एक बजे सन्नाटा पसरा था. माड़ीपुर स्थित शहरी विद्युत प्रमंडल कार्यालय की भी यही स्थिति थी. कर्मचारी अनमने ढंग से दफ्तर में बैठे थे. पूछने पर बताया कि यूनियन के पदाधिकारियों के निर्णय के बाद ही आगे का फैसला होगा. कुछ ऐसा ही हाल एसकेएमसीएच, सरैयागंज व कल्याणी कार्यालय का भी था. विद्युत कर्मी दफ्तर में मौजूद थे, लेकिन फाइलें बंद थीं.

इधर, काम के लिए पहुंचे उपभोक्ता दफ्तर में ताक-झांक कर बैरंग वापस लौट रहे थे. हालांकि, पावर स्टेशन के कर्मचारी पूर्व की तरह अपना कार्य कर रहे थे. फील्ड स्टॉफ मेंटेनेंस कार्य करते देखे गये. सुबह से देर शाम तक जिले को 100 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति हुई. शाम को आवंटन में थोड़ी कटौती की गयी. भीखनपुरा ग्रिड को दिन में 70 व एसकेएमसीएच को 30 से 35 मेगावाट बिजली मिलने से सभी फीडरों को जरूरत के हिसाब से बिजली दी गयी.
बिजली के लिए प्रदर्शन
रामदयालु विद्युत अंचल कार्यालय में कांटी ग्रामीण फीडर से जुड़े दर्जनों उपभोक्ताओं ने आपूर्ति बंद रहने के कारण प्रदर्शन किया. कांटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पिनाकी झा के नेतृत्व में पहुंचे लोगों का कहना था कि नगर वार्ड नंबर तीन व चार अंतर्गत हरिदासपुर, श्री सियां, पोखरा, स्टेशन टोला, श्ेरना, सोति भेरियाही, काबिलपुर, कुशी की बिजली आपूर्ति 11 हजार तार जल जाने के कारण विगत 6 दिन से बंद है. इसकी शिकायत सहायक व कनीय अभियंता से कई बार की गयी, लेकिन अब तक लाइन चालू नहीं हो पायी है. इससेलोग बिजली संकट ङोलने को मजबूर हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों में अनय झा, प्रिंस कुमार,धनजंय ठाकुर, सोनू यादव, दिपक कुमार ओम प्रकाश शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें