Advertisement
मीनाबाजार पर बदल रहा निगम का स्टैंड
मुजफ्फरपुर: मीना बाजार में जब से आग लगी, तब से यहां की 160 दुकानों को लेकर निगम का स्टैंड एक नहीं रहा है. लगातार निगम की ओर से अलग-अगल बातें कही जाती रही हैं, जब प्रमंडलीय आयुक्त अगलगी के बाद दौरा करने पहुंचे थे, तो उन्होंने जली दुकानों की जगह पर कांपलेक्स बनाने की बात […]
मुजफ्फरपुर: मीना बाजार में जब से आग लगी, तब से यहां की 160 दुकानों को लेकर निगम का स्टैंड एक नहीं रहा है. लगातार निगम की ओर से अलग-अगल बातें कही जाती रही हैं, जब प्रमंडलीय आयुक्त अगलगी के बाद दौरा करने पहुंचे थे, तो उन्होंने जली दुकानों की जगह पर कांपलेक्स बनाने की बात की, तो निगम ने इस अपना लिया, मेयर से लेकर सभी लोग कांपलेक्स बनाने की बात करने लगे, लेकिन ये ज्यादा दिन तक नहीं चल सका. दुकानदारों ने कांपलेक्स का विरोध कर दिया.
दरअसल, दुकानदारों का कहना था कि कांपलेक्स बनने में काफी समय लगेगा. ऐसे में उनकी दुकानदारी महीनों बंद रहेगी, तो उनका परिवार कैसे चलेगा. इसी वजह से दुकानदारों ने एकजुट होकर अपनी दुकानों को खुद बनाने का फैसला लिया, तो निगम की ओर से कुछ विरोध किया गया, लेकिन पक्की दुकानें बनती रहीं और निगम के अधिकारी मौन रहे.
जब मीना बाजार से निगम की आमदनी घटी, तो उसने 160 दुकानों को अवैध घोषित कर दिया. कहा गया कि कड़ी कार्रवाई संबंधिथ दुकानदारों के खिलाफ की जायेगी, क्योंकि उन्होंने नियमों की उल्लंघन करके दुकानें बनायी हैं. इसको लेकर 48 घंटे भी नहीं बीते थे. फिर से निगम ने स्टैंड बदल दिया है. अब निगम सुलह-सफाई पर उतर आया है, लेकिन अबतक इसमें निगम को सफलता नहीं मिली है. दो दुकानदारों को छोड़ कर किसी ने नोटिस नहीं लिया. अब कह रहे हैं, अगर निगम को किराया लेना है, तो पुरानी दर से वसूली करे.
दो को छोड़ किसी दुकानदार ने नहीं लिया नोटिस
कारण बताओ नोटिस को दुकानदारों ने लेने के इनकार कर दिया. केवल दो दुकानदारों ने नोटिस लिया. नोटिस की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों ने जबाव नहीं दिया है. कोई भी दुकानदार नये सिरे से अपनी-अपनी दुकानों का एग्रीमेंट कराने को आगे नहीं आया है. ये अभी लकड़ ी की दुकान का ही किराया देने पर अड़े हैं.
नोटिस भेजा गया है, लेकिन दो दुकानदार को छोड़ बाकी दुकानदारों ने नोटिस रिसीव नहीं किया है. नोटिस चिपकाने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद नियम संगत कानूनी कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा.
हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement