– अहियापुर थाना के जीरोमाइल चौक के समीप की घटना- पैसा निकालने बैंक जा रही थी महिला- स्थानीय लोगों ने महिला के चिल्लाने पर दबोचा एक अपराधी कोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र जीरो माइल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के समीप से जीरोमाइल निवासी सोनी देवी का बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया. लेकिन, स्थानीय लोगों ने अपराधियों में से एक को दबोच लिया. वहीं, बाइक सवार मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पकड़े गये अपराधी की जमकर पिटाई कर दी. फिर अहियापुर थाना पुलिस को सौंप दिया. जानकारी हो कि सोनी देवी जीरो माइल बैंक ऑफ बड़ौदा पैसा निकालने दोपहर को जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसके गले से झपटा मार कर चेन लूट लिया. इस पर महिला चिल्लाने लगे. साथ ही जीरो माइक चौक पर भीड़ होने की वजह से स्थानीय लोगों ने एक को पकड़ लिया. वहीं, दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा. पकड़े गये अपराधी की पहचान सिपाहपुर निवासी मो. मुस्लिम के पुत्र शकील के रूप में की गयी है. दूसरी ओर मोतीझील निवासी ने मो. शकील पर मोबाइल चोरी करने के बाबत शिकायत किया है.
Advertisement
चेन छिनतई करते चोर धराया
– अहियापुर थाना के जीरोमाइल चौक के समीप की घटना- पैसा निकालने बैंक जा रही थी महिला- स्थानीय लोगों ने महिला के चिल्लाने पर दबोचा एक अपराधी कोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र जीरो माइल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के समीप से जीरोमाइल निवासी सोनी देवी का बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया. लेकिन, स्थानीय लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement