एबी केबल लगाने के दौरान हुई घटना लोगों को आरोप, लगाया जा रहा कमजोर पोलखाली थी सड़क, बड़ा हादसा टला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकन्हौली विशुनदत्त में मंगलवार को बिजली का दो पोल एक साथ टूट कर गिर गया. इसमें एक महिला व बच्चा बाल-बाल बच गये. हालांकि गिर जाने से उन्हें हल्की चोट लगी है. यह घटना उस वक्त हुई जब मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड (एमवीवीएल) के अधिकारी व कर्मचारी एरियल बंच केबल लगा रहे थे. पोल की स्थिति देख स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. एमवीवीएल के अधिकारियों के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एमवीवीएल कंपनी के कर्मचारी एबी केबल लगा रहे थे. इसी दौरान बिजली के दो पोल टूट कर गिर गये. दोनों पोल कंक्रीट के थे. एक पोल जड़ से टूट गया, जबकि दूसरा पोल आधी ऊंचाई से टूट कर गिर गया. पोल टूट कर गिरने की घटना कन्हौली विशुनदत्त निवासी मनीष कुमार व अजीत कुमार के घर के पास की है. इस दौरान एक महिला इसी रास्ते से गुजर रही थी. पोल गिरते देख भय से सड़क पर बच्चे के साथ गिर गयी. महिला व बच्चे को हल्की चोट आयी. इसके बाद स्थानीय लोग एमवीवीएल कंपनी के खिलाफ हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप था कि बिजली कंपनी काफी कमजोर पोल लगा रही है. लोगों का कहना था कि घटना के समय लोग तार खींच रहे थे. गनीमत थी कि कोई बिजली कर्मी पोल पर नहीं चढ़ा था. पोल गिरने के दौरान सड़क पर भी लोग नहीं थे. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पोल टूटने के बाद इस क्षेत्र में बिजली का घोर संकट है.
Advertisement
कन्हौली में टूटा बिजली का पोल, हंगामा
एबी केबल लगाने के दौरान हुई घटना लोगों को आरोप, लगाया जा रहा कमजोर पोलखाली थी सड़क, बड़ा हादसा टला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकन्हौली विशुनदत्त में मंगलवार को बिजली का दो पोल एक साथ टूट कर गिर गया. इसमें एक महिला व बच्चा बाल-बाल बच गये. हालांकि गिर जाने से उन्हें हल्की चोट लगी है. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement