– अमृतसर के रहने वाले हैं रविंद्र सिंह- होटल का एक कर्मचारी हिरासत में, पूछताछ जारी- कमरा नंबर 203 में रुके थे व्यापारी – प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही पुलिस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मोतीझील के बालाजी होटल से लीची व्यापारी रविंद्र सिंह का दो लाख रुपया अटैची तोड़ कर उड़ा दिया गया. उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर पुलिस ने होटल के कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वह लखीसराय का रहने वाला है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रविंद्र सिंह अमृतसर के रहने वाले है. प्रत्येक साल लीची के समय वह शहर आते है. उनका शहर में लीची का लाखों का कारोबार होता है. वह कई दिनों से बाला जी होटल के कमरा नंबर 203 में रह रहे है. शुक्रवार को वह स्टेशन पर लीची लोड कराने गये थे. उनका कमरा बंद था. देर रात जब कमरा पर पहुंचे, तो उनका कमरा का ताला नहीं खुल रहा था. मैनेजर भास्कर झा से संपर्क किया गया. मैनेजर की मौजूदगी में कमरा का ताला काटा गया. अंदर जाने पर देखा कि उनके अटैची का ताला खुला हुआ है. अटैची में रखा हुआ कपड़ा था, लेकिन दो लाख रुपया चोरी हो चुका था. होटल के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. व्यापारी देर रात ही ढ़ाई बजे के आसपास नगर थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी.
Advertisement
होटल से लीची व्यापारी का दो लाख रुपये उड़ाया
– अमृतसर के रहने वाले हैं रविंद्र सिंह- होटल का एक कर्मचारी हिरासत में, पूछताछ जारी- कमरा नंबर 203 में रुके थे व्यापारी – प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही पुलिस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मोतीझील के बालाजी होटल से लीची व्यापारी रविंद्र सिंह का दो लाख रुपया अटैची तोड़ कर उड़ा दिया गया. उन्होंने नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement