मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाथी चौक निवासी अधिवक्ता मंजीत सिंह को शनिवार सुबह उसके घर छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर पत्नी नेहा (22) की हत्या और शव गायब करने का आरोप है.
बताया जाता है कि अधिवक्ता शादी के बाद भी किसी दूसरे लड़की से बराबर बातचीत करता था. इससे उसकी पत्नी नेहा हमेशा नाराज रहती थी. इसको लेकर कई बार पति और पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. ब्राह्नाण टोला निवासी पूनम देवी ने मिठनपुरा थाना में 26 अगस्त को एक एफआइआर दर्ज करायी थी. इसमें अपने दामाद अधिवक्ता मंजित सिंह को आरोपित बनाया था. इसमें मंजित पर नेहा की दहेज खातिर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था.
दहेज का दबाव
पूनम ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 28 अप्रैल 2013 को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाथी चौक निवासी रंजीत सहगल के पुत्र मंजित से हुई थी. शादी के महज कुछ दिनों बाद से ही मंजित ने दहेज में चार लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था, लेकिन नेहा के पिता विनोद कुमार ने पैसा देने में असमर्थता जाहिर की थी. 30 मई को नेहा के साथ मारपीट कर मंजित ने घर से निकाल दिया था. 11 जून को एसडीओ कोर्ट में नेहा ने आवेदन देकर इसकी शिकायत भी की थी. उसके बाद ससुराल वाले ने नेहा को बुला कर ले गये, लेकिन नेहा 23 अगस्त से ही घर से लापता है.