मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग ने पारू थाना के दियारा क्षेत्र से देसी-विदेशी शराब के बड़े प्लांट का परदाफाश किया है. यह प्लांट कई माह से घने जंगल में चल रहा था. प्लांट पारू थाना के फंडा निवासी शराब माफिया संदीप सिंह का है. उसपर पहले से शराब का अवैध निर्माण करने को लेकर कई केस दर्ज हैं. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम भारी पुलिस बल के साथ प्लांट को परदाफाश किया. यहां से लाखों के देसी-विदेशी शराब व ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद हुआ है.
बताया जाता है कि जिले में अब तक का सबसे बड़ा देसी-विदेशी शराब का अवैध प्लांट पकड़ाया है. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्लांट गंडक बांध के अंदर झाड़ियों के बीच चल रहा था. वहां तक पहुंचने के लिए टीम को कई किमी पानी सो होकर गुजरना पड़ा. अधीक्षक ने बताया कि प्लांट में शराब का निर्माण रात में होता था. रातों-रात ट्रैक्टर के माध्यम से छपरा व मुजफ्फरपुर में सप्लाइ होता था.
पुलिस के संरक्षण में चल रहा था प्लांट
संदीप सिंह पारू थाना के संरक्षण में सालों से शराब का अवैध धंधा करते आ रहा है. पिछले साल भी उसके घर से शराब की अवैध फैक्टरी पकड़ी गयी थी. आर्थिक अपराध की टीम कई दिनों तक
गांव में कैंप करने के बाद भंडाफोड़ किया था. इसके बाद संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू हुई थी. इसी बीच संदीप जेल से जमानत पर बाहर निकला व पुन: धंधे में लिप्त हो गया. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को जिस व्यक्ति ने खबर दी थी, उसने पारू थाना को किसी भी सूरत पर जानकारी नहीं होने देने की बात कही थी. शिकायत कर्ता का आरोप था कि पारू थाना के एक-एक पुलिस कर्मी फैक्टरी के बारे में जानते हैं, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की.