मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल सोनपुर के डीआरएम राजेश तिवारी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंकशन का निरीक्षण किया. कार्यभार संभालने के बाद डीआरएम पहली बार मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे थे. पहले निरीक्षण में ही जंकशन की साफ-सफाई की कलई खुल गयी. प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो की साफ-सफाई से तो वे संतुष्ट दिखे, लेकिन तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म पर गंदगी का अंबार देख भड़क गये. यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गये शीतल पेय जल मशीन का नल खराब रहने और वाटर बूथ के समीप फैले गंदगी को देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगायी.
निरीक्षण के बाद डीआरएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जंकशन पर दो स्वचालित सीढ़ी का निर्माण इसी माह से शुरू कर दिया जायेगा. जंकशन के दक्षिणी द्वार पर भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्वचालित सीढ़ी का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए उन्होंने अपने सामने डिपो के बगल में सीढ़ी की लंबाई-चौड़ाई को लेकर खाली पड़े जगह की मापी भी कराया. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, सीनियर डीएन थ्री वीके गुप्ता, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, डीसीआइ आरआर ओझा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
बेहतर होगी पार्किग
डीआरएम ने प्लेटफॉर्म एक व दो का निरीक्षण करने के बाद जंकशन परिसर पहुंचे. परिसर में खुदीराम बोस व महावीर द्वार के बीच जलजमाव का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही बाइक पर्किग स्थल को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया. एरिया मैनेजर के ऑफिस के पिछले भाग का भी निरीक्षण किया.
दस ठेले जब्त
प्लेटफॉर्म नंबर चार पर अवैध तरीके से सामान लाद कर इधर-उधर करने के लिए लगाये गये दस ठेला को आरपीएफ ने जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई डीआरएम के निर्देश के बाद आरपीएफ के सीनियर कमांडेट मो साकिब ने की. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि यह सभी ठेला अवैध तरीके से वहां लगाये गये थे.