23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई अधिकारियों से जवाब-तलब

मुजफ्फरपुर: जनता दरबार में विलंब से पहुंचने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का वेतन बंद कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम अनुपम कुमार ने अफसरों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की नसीहत देते हुए समय पर मामले के निष्पादन का निर्देश दिया है. इधर, भीषण गरमी के बावजूद गुरुवार को जनता दरबार […]

मुजफ्फरपुर: जनता दरबार में विलंब से पहुंचने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का वेतन बंद कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम अनुपम कुमार ने अफसरों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की नसीहत देते हुए समय पर मामले के निष्पादन का निर्देश दिया है. इधर, भीषण गरमी के बावजूद गुरुवार को जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान 272 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें 118 नये व 154 पुराने मामले शामिल हैं.

सरैया प्रखंड के जगन्नाथ साह ने पत्नी सीमा देवी के ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया. इस पर सिविल सजर्न को स्वयं जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. सकरा के मझौलिया के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 182 पर बहाल आंगनबाड़ी सेविका गीता कुमारी ने कार्य करने के बावजूद मानदेय भुगतान नहीं करने व उसके स्थान पर दूसरे को नियुक्त करने की शिकायत की. इस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया.

नेत्रहीन ने लगायी इंदिरा आवास की गुहार
कटरा के विशुनपुर ग्रामवासी नेत्रहीन मोहम्मद अंसार ने इंदिरा आवास दिलाने की गुहार लगायी. इस पर प्रखंड के वरीय प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया. उधर, साहेबगंज के हुस्सेपुर परनी छपड़ा ग्राम निवासी हरिशंकर पाठक ने दो दिन चलने के बाद चापाकल के खराब होने की शिकायत की. उनका कहना था कि पीएचइडी विभाग ने इसे गाड़ा था. इसकी शिकायत विभाग के कार्यपालक अभियंता से की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. 2010 से लोग इसके चालू होने के इंतजार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें