मुजफ्फरपुर: जनप्रतिनिधियों की क्षमता विस्तार के लिए शहरीकरण की पृष्ठभूमि सहित नगर निगम की व्यवस्थाओं पर पटना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. आयोजन नगर विकास व आवास विभाग की ओर से किया गया है. इस संबंध में विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मेयर वर्षा सिंह को पत्र लिखा है. इसमें सरकार की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेयर व डिप्टी मेयर सहित नौ पार्षदों को शामिल होने को कहा गया है.
मुजफ्फरपुर नगर निगम का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 से 25 सितंबर तक पटना के बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान परिसर फुलवारी शरीफ में आयोजित किया जायेगा. सरकार के पत्र के बाद महापौर की ओर से प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रतिनिधियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इन विषयों पर मिलेगा प्रशिक्षण
शहरीकरण की पृष्ठभूमि, नगरपालिका अधिनियम 2007 में उल्लेखनीय प्रावधान, सशक्त स्थायी समिति व परिषद की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, अद्यतन उपलब्धियां, नगरपालिका वित्त की भूमिका, कर एवं गैर कर, राजस्व संपत्ति कर में सुधार, निजी राजस्व श्रोत बढ़ाने के लिए उठाये गये कदम, स्वनिर्धारण पद्धति का कार्यान्वयन, भौगोलिक सूचना प्रणाली, लेखा, अंकेक्षण, बैठकों का प्रभावी संचालन, सार्वजनिक सहभागिता, प्रभावी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.