23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन बीमा सलाहकारों को छूट मिले तो बेहतर होगा काम

फोटो : दीपक एक व दो नंबर- सीएलआइए वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन- अगले दो साल के लिए नये कमेटी का गठन संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (सीएलआइए / चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर) एलआइसी में अधिक भूमिका निभाना चाहते हैं. लेकिन कुछ दबाव के कारण इस अवसर से पीछे रह जाते हैं. ऐसे में […]

फोटो : दीपक एक व दो नंबर- सीएलआइए वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन- अगले दो साल के लिए नये कमेटी का गठन संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (सीएलआइए / चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर) एलआइसी में अधिक भूमिका निभाना चाहते हैं. लेकिन कुछ दबाव के कारण इस अवसर से पीछे रह जाते हैं. ऐसे में अगर सीएलआइए में ब्रीगेड शिप बन गये क्लब मेंबर क्राइटेरिया में छूट मिले. आरसीए बहाली का अधिकार सीएलआइए को दिया जाये. साथ ही साथ नये सीएलआइए को मिनिमम बिजनेस गारंटी में छूट मिले तो काम और बेहतर होगा. उक्त बातें शनिवार को मिठनपुरा में आयोजित चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोनल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहीं. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मध्य क्षेत्र (सीएलआइए) आरएम श्रवण कुमार ने ने कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा. साथ ही भरोसा दिलाया कि इसको लेकर वह वरीय प्रबंधक से बात करेंगे. सम्मेलन में वक्ताओं ने मंडल की 14 शाखाओं से आये 250 सीएलआइए को बताया कि उन्हें कैसे कार्य करना है. मुख्य वक्ताओं में क्षेत्रीय सचिव अक्षय कुमार राउत राय, मंडल अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, मंडल सचिव मो जफर हसन, संयुक्त सचिव शुभ कर्ण महतो, लियाफी के मंडल अध्यक्ष बीपी यादव आदि शामिल थे. स्वागत भाषण मुजफ्फरपुर वन के अध्यक्ष विनोद कुमार व अध्यक्षता आदित्य कुमार सिंह ने किया. दूसरे सत्र मेंं चुनाव किया गया. इसमें आदित्य कुमार मंडल अध्यक्ष, जफर हसन सचिव तथा आरएन तिवारी उपाध्यक्ष, दिनेशकांत ठाकुर संयुक्त सचिव व संजीव कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें