फोटो : माधव – मुजफ्फरपुर जंकशन पर बनेगा फूड प्लाजा – आइआरसीटीसी के जीएम ने किया जंकशन का निरीक्षण- फोन पर भी खाना बुक करा सकेंगे यात्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन आने वाले यात्रियों को अब चौबीस घंटे गर्मागर्म खाना व नाश्ता आदि खाद्य सामग्रियां उपलब्ध हो सकेंगी. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉपार्ेरेशन (आइआरसीटीसी) के जीएम एसएस जगन्नाथन अपनी टीम के साथ जंकशन पर फूड प्लाजा की सेवाएं शुरू करने के लिए स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने यूटीएस काउंटर के समीप व दो नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अभी स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद फूड प्लाजा बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. हालांकि इसकी शुरुआत कब होगी, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी. जंकशन पर फूड प्लाजा शुरू होने में अभी कुछ देरी है. लेकिन से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों व रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को अब हर समय गर्मागर्म खाना, नाश्ता, मिठाइयां, पेय पदार्थ व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी. यात्री फोन कर बुक करा सकेंगे ऑर्डरजो रेल ट्रेन में सफर कर रहे हैं, वे अगर चाहें तो ट्रेन में बैठे-बैठे ही फोन पर खाना की बुकिंग करवा सकते हैं. इसके लिए यात्री को अपना नाम, ट्रेन, कोच व सीट नंबर बताना होगा. यह सुविधा उन यात्रियों को गर्मागर्म खाना, नाश्ता उपलब्ध होगी जो ट्रेनें मुजफ्फरपुर स्टेशन से होकर गुजर रही हैं, लेकिन उनका ठहराव कम समय का होता है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाले फूड प्लाजा का लाभ स्थानीय लोग भी ले सकते हैं. इसके लिए रेलवे द्वारा फूड प्लाजा का एक प्रवेश द्वार स्टेशन के बाहरी परिसर में भी रखा जायेगा.
Advertisement
यात्रियों को स्टेशन पर अब मिलेगा गर्मागर्म खाना
फोटो : माधव – मुजफ्फरपुर जंकशन पर बनेगा फूड प्लाजा – आइआरसीटीसी के जीएम ने किया जंकशन का निरीक्षण- फोन पर भी खाना बुक करा सकेंगे यात्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन आने वाले यात्रियों को अब चौबीस घंटे गर्मागर्म खाना व नाश्ता आदि खाद्य सामग्रियां उपलब्ध हो सकेंगी. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement