– फोटो है. दीपक. – मनियारी थाना के सुस्ता माधोपुर गांव की घटनामुजफ्फरपुर/मनियारीमनियारी थाना क्षेत्र के सुस्ता माधोपुर निवासी भगवान लाल राय व उनकी पत्नी सुनैना देवी जमीन विवाद को लेकर मंगलवार रात हुए मारपीट में गंभीर रू प से जख्मी हो गये हैं. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां घायल सुनैना ने मामले में गांव की एक महिला समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया है. इधर, मनियारी थाना मामले की छानबीन में जुट गयी है. श्री राय बिजनेस करते है. मंगलवार रात भगवान लाल अपनी पत्नी व बेटा के साथ आगा नगर गांव एक समारोह में बाइक से शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच घर से चंद कदम पर ही गांव के रामजी राय, शंकर राय, राज किशोर राय, राज कुमारी देवी व राकेश कुमार ने घेर लिया. सभी गांव के जमीन को लेकर विवाद शुरू कर दिये. विवाद बढ़ने पर सभी लाठी, डंडा से हमला कर दिये. मारपीट के बाद भगवान लाल राय ने मामले की जानकारी मनियारी थानाध्यक्ष एएसपी विशाल शर्मा को दी. उनके आदेश पर दारोगा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां से घायल सुनैना को सदर अस्पताल भेजा व छापेमारी कर एक आरोपित रामजी राय को हिरासत में लिया. अस्पताल में किया हंगामा (बॉक्स)इलाज के दौरान सुनैना के परिजनों ने इमरजेंसी कक्ष में इलाज में कोताही को लेकर हंगामा किया. उनका कहना था कि मरीज को अस्पताल में चिकित्सक भरती करें. चिकित्सक वैसा करने से इनकार कर रहे थे. इसी बात को लेकर परिजन चिकित्सक से भिड़ गये. इसके बाद चिकित्सक ने परिजन के दबाव में सुनैना को महिला सर्जिकल वार्ड में भरती कर लिया.
Advertisement
जमीन विवाद में पति-पत्नी की पिटाई, एक गिरफ्तार
– फोटो है. दीपक. – मनियारी थाना के सुस्ता माधोपुर गांव की घटनामुजफ्फरपुर/मनियारीमनियारी थाना क्षेत्र के सुस्ता माधोपुर निवासी भगवान लाल राय व उनकी पत्नी सुनैना देवी जमीन विवाद को लेकर मंगलवार रात हुए मारपीट में गंभीर रू प से जख्मी हो गये हैं. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement