23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से वोटर लिस्ट में जोड़वायें नाम

मुजफ्फरपुर: विधान सभा चुनाव से पहले वोटर बनने के लिए चुनाव आयोग के आदेश पर 15 मई से 13 जून के बीच विशेष अभियान चलेगा. इस दौरान वोटर सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. 24 मई व 7 जून को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष कैंप का आयोजन […]

मुजफ्फरपुर: विधान सभा चुनाव से पहले वोटर बनने के लिए चुनाव आयोग के आदेश पर 15 मई से 13 जून के बीच विशेष अभियान चलेगा. इस दौरान वोटर सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. 24 मई व 7 जून को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. प्राप्त आवेदन के आपत्ति का निष्पादन 15 जुलाई तक होगा. 31 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. जिन लोगों की आयु एक जनवरी 2015 तक 18 वर्ष हो चुका है, वे मतदाता बनने के लिए प्रपत्र – 6 में आवेदन कर सकते है.
फिल्म व काटरून से जाने वोट का अधिकार : वोट के अधिकार व महत्व को समझने के लिए निर्वाचन आयोग मनोरंजक पुस्तक व फिल्म की सीडी के साथ मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलायेगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र लिख कर इस संबंध में जानकारी दी है. मतदाताओं के बीच शैक्षणिक पुस्तक सह मनोरंजक सामग्री का वितरण कराने के लिए बताया गया है. यह सभी पुस्तक हिंदी व अंग्रेजी में है. पिक्चर बुक गर्व से बनो मतदाता, एनिमेशन फिल्म मस्ती, दोस्ती और मतदान, रेडियो कहानी लोक तंत्र का एक्सप्रेस, बोर्ड गेम वोट की बाजी व रेडी, कंप्यूटर / कियोस्क गेम गेट सेट वोट. काटरून स्ट्रिप वाह इलेक्शन वाह के जरिए से वोटर को जागरुक किया जायेगा.
ट्रैक पर गिरा तार, रुक गयीं ट्रेनें
भूकंप के पहले और इसके बाद रेलवे ट्रैक पर ओवर हेड तार टूट कर गिरा. इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. आनन-फानन में ट्रेनों को रोका गया और तारों की मरम्मत के बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा गया. पहली घटना सिहो-सिलौत स्टेशनों के बीच हुई, जबकि दूसरी घटना तुर्की-रामदयालु स्टेशन के बीच घटी. इससे यात्रियों में दहशत देखी गयी.
प्रभात खबर टीम, मुजफ्फरपुर
मंगलवार की सुबह आयी तेज आंधी-बारिश के दौरान सिहो व सिलौत रेलवे स्टेशन के बीच तार टूट कर गिर गया. इसके कारण मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर घंटों तक रेल परिचालन बाधित रहा. इसके कारण सवारी गाड़ियों के साथ मालगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा. सिहो स्टेशन के स्टेशन मास्टर विनय कुमार ने बताया कि टूटे तार को जोड़ने के बाद रेल परिचालन चालू कर दिया गया है.
वहीं, शाम के समय तुर्की व रामदयालु स्टेशन के बीच ओवरहेड वायर टूट कर गिर गया. आनन फानन में अवध असम एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन को तुर्की स्टेशन पर रोका गया. इस बीच गुमटी के समीप से गुजर रहे दर्जनों यात्री इस तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. ग्रामीण मो कमरुद्दीन व जितेंद्र कुमार ने स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी. इसके बाद मुजफ्फरपुर से विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तार को जोड़ा. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
बताया जाता है कि 12 व 13 नंबर गुमटी के समीप शाम 5.30 बजे अचानक ओवरहेड वायर टूट कर गिर गया. तार के गिरने के बाद रेलवे ट्रैक पर करंट दौड़ गयी. ट्रैक से चिंगारी निकलते देख ग्रामीणों ने समझा कि ट्रेन की बोगी में आग लग गयी है. ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़े. ट्रैक से निकलती चिंगारी को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी. तार का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक के साइड में भी आ गया था. लेकिन किसी भी ग्रामीण व यात्री के इससे हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलने के शाम 7.30 बजे तार को ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका.
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, मोर्या एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें