Advertisement
खबड़ा शिव मंदिर के पास घटना: शिक्षिका की मौत पर भड़के लोग, वाहनों में तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा शिव मंदिर के समीप सोमवार सुबह बस की चपेट में आने से एक शिक्षिका की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने खबड़ा शिव मंदिर के पास एनएच-28 को डेढ़ घंटा जाम कर दिया. दो बसों में तोड़फोड़ की. डर के मारे यात्री बस छोड़ भाग निकले. सूचना पर […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा शिव मंदिर के समीप सोमवार सुबह बस की चपेट में आने से एक शिक्षिका की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने खबड़ा शिव मंदिर के पास एनएच-28 को डेढ़ घंटा जाम कर दिया. दो बसों में तोड़फोड़ की. डर के मारे यात्री बस छोड़ भाग निकले. सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एनएच जाम कर रहे लोग वहां से फरार हो गये. इसके बाद सदर पुलिस ने जाम हटवाया और यातायात सुचारु किया. मृत शिक्षिका की पहचान नवलकिशोर नगर निवासी पीजी दर्शनशास्त्र प्रोफेसर हिमांशु शेखर सिंह की पत्नी मीनाक्षी कुमारी (35) के रूप में की गयी. वह खबड़ा डीएवी स्कूल से लौट रही थीं. मृतका मूल रूप से मधेपुरा जिले के लक्ष्मीणिया गांव की थी. वह दो माह से नवल किशोर नगर में रंजू सिंह के मकान में रह रही थी.
बताया जाता है कि मीनाक्षी कृष्णा नगर मोहल्ला स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थी. वह सुबह नौ बजे अपने बेटे के स्कूल खबड़ा डीएवी से पैदल लौट रही थीं. इसी बीच भगवानपुर की ओर से शिव शक्ति ट्रेवल्स नामक बस ने मीनाक्षी को खबड़ा डीएवी के पास पीछे से रौंद दिया. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोग मीनाक्षी को आनन-फानन में एसकेएमसीएच ले गये व उसके परिजनों को इस बाबत सूचना दी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, दुर्घटना को बाद बस लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने बस समेत खबड़ा शिव मंदिर के पास पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस बीच लोगों की भीड़ जुट गयी. इसका फायदा उठाकर चालक मौके से भाग गया. घटना की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा व दारोगा सुरेंद्र सिंह ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया.
खबड़ा के ग्रामीणों ने किया जाम का विरोध
खबड़ा किरतवुर गुरदास के लोगों ने जाम का विरोध किया. गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और जमा करने वाले लोगों से जाम हटाने को कहने लगे. जब जाम कर रहे लोगों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो ग्रामीण उन लोगों से उलझ गये. ग्रामीणों के उग्र होते ही जाम करने वाले वहां से भाग गये. बताया जाता है कि शिव मंदिर के पास बस को क्षतिग्रस्त करने वाले लोग खबड़ा या नवल किशोर नगर के नहीं थे. वे लोग सात आठ की संख्या में थे. घटना के बाद सड़क जाम हुई व वे लोग वहां पहुंच कर बस में तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही उसमें आग लगाने की भी कोशिश की गयी. लेकिन, मौके पर उपस्थित खबड़ा के लोगों ने इसका विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement