Advertisement
परीक्षार्थियों ने ट्रेनों पर किया कब्जा, यात्री रहे हलकान
मुजफ्फरपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा-2015 की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों से रविवार दोपहर को जंकशन पट गया. जंकशन परिसर के अलावा प्लेट फार्म एक से लेकर छह नंबर तक छात्रों की भीड़ लगी थी. परीक्षार्थी ट्रेन पकड़ने के लिए एक प्लेट फार्म से दूसरे प्लेट फार्म भाग दौड़ करते रहे. अंत में छात्रों […]
मुजफ्फरपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा-2015 की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों से रविवार दोपहर को जंकशन पट गया. जंकशन परिसर के अलावा प्लेट फार्म एक से लेकर छह नंबर तक छात्रों की भीड़ लगी थी. परीक्षार्थी ट्रेन पकड़ने के लिए एक प्लेट फार्म से दूसरे प्लेट फार्म भाग दौड़ करते रहे.
अंत में छात्रों ने पवन एक्सप्रेस, पोरबंदर, गोरखपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन उनके निशाने पर रहा. हालांकि, आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीम परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे. जानकारी हो कि, रविवार को जिला के 17 स्कूल व कॉलेज में आइटीआइ परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. दोपहर बाद से परीक्षार्थियों का आना जंकशन पर शुरु हो गया था.
इंजन को घेरा
दोपहर डेढ़ बजे से जंकशन पर परीक्षार्थी जुटने लगे. इस दौरान मोतिहारी से 55042 पैसेंजर ट्रेन प्लेट फार्म पांच पर आ गयी. परीक्षार्थी भाग कर वहां पहुंचे.
ट्रेन के रुकने से पहले ही ट्रैक के दोनों ओर खड़े हो गये. साथ ही उसके इंजन को भी घेर लिया. इस वजह से ट्रेन के चालक ने उसे नियत स्थान से पहले ही रोक दी. फिर परीक्षार्थी के हटने के बाद सही जगह पर रोका गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement