Advertisement
अब अपनों के नाम पर ट्रांसफर हो सकेगा रिजव्रेशन रेल टिकट
मुजफ्फरपुर : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब कंफर्म रिजव्रेशन टिकट घर के किसी भी दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रांसफर हो सकता है. इसके लिए रेलवे ने वैसे यात्रियों को सशर्त टिकट ट्रांसफर करने का सुविधा दी है. इसके लिए प्रमुख स्टेशनों के प्रमुख रिजर्वेशन अधीक्षक को अधिकृत किया गया है. वह यात्री […]
मुजफ्फरपुर : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब कंफर्म रिजव्रेशन टिकट घर के किसी भी दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रांसफर हो सकता है. इसके लिए रेलवे ने वैसे यात्रियों को सशर्त टिकट ट्रांसफर करने का सुविधा दी है. इसके लिए प्रमुख स्टेशनों के प्रमुख रिजर्वेशन अधीक्षक को अधिकृत किया गया है.
वह यात्री के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर टिकट ट्रांसफर कर सकता है. टिकट ट्रांसफर करने के लिए रेलवे ने समय सीमा भी तय की है. यह सिर्फ एक टिकट के लिए एक बार ही लागू होगा. इस सुविधा के पहले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
इन्हें मिल सकता है यह लाभ
अगर रेल यात्री सरकारी कर्मचारी हैं. वह किसी कारण से अपनी यात्र पूरी नहीं कर सकते तो वह ट्रेन के खुलने के 24 घंटा पहले अपना टिकट अपने परिवार के सदस्य के नाम ट्रांसफर करा सकता है.
इसके लिए यात्री को 24 घंटा पहले स्टेशन के सीआरएस को एक लिखित आवेदन देना होगा. यात्र नहीं करने की भी वजह बतानी होगी. यह टिकट माता, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति व पत्नी के नाम पर ट्रांसफर हो सकेगा. वहीं, अगर यात्री किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान के प्रधान या छात्र है तो वे 48 घंटा पहले इसके लिए आवेदन कर सकता है.
यदि पैसेंजर को किसी समारोह में शिरकत करने जाना है और वह किसी वजह से वहां शामिल नहीं हो रहा है. तो इस सूरत में वह भी 48 घंटा पहले टिकट ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement