17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीक एंड चूज के आधार पर जमा हो रही रिजर्व राशि

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रस्तावित डिग्री कॉलेजों के संबंधन मामले में पीक एंड चूज के आधार पर रिजर्व राशि जमा करवायी जा रही है. लगभग ढाई दर्जन कॉलेजों में अब तक मात्र आधा दर्जन कॉलेजों के संबंधन के लिए रिजर्व राशि जमा करवाने के बाद उसे अनुमोदन के लिए सरकार को भेजा गया […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रस्तावित डिग्री कॉलेजों के संबंधन मामले में पीक एंड चूज के आधार पर रिजर्व राशि जमा करवायी जा रही है. लगभग ढाई दर्जन कॉलेजों में अब तक मात्र आधा दर्जन कॉलेजों के संबंधन के लिए रिजर्व राशि जमा करवाने के बाद उसे अनुमोदन के लिए सरकार को भेजा गया है.
जबकि अन्य कॉलेजों के प्रबंधन इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परेशान है. विवि के टाल-मटोल रवैये से उन्हें नये सत्र में नामांकन के पहले संबंधन को लेकर आशंका उत्पन्न होने लगी है.
बताया जाता है कि ये प्रस्तावित कॉलेज संबंधन की प्रत्याशा में पूर्व में छात्रों का नामांकन कर लिया था. जब इस पर सवाल खड़ा हुआ तो कुलपति ने कड़ा रूख अख्तियार किया. परीक्षा तक रोक दिये जाने का अल्टीमेटम दे दिया गया. तब कुछ कॉलेज प्रबंधन छात्रों के कैरियर को दांव पर लगते देख हाई कोर्ट चला गया. सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने छात्रहित में परीक्षा लेने का विवि को निर्देश दिया. तब स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा हुई.
उधर, संबंधन की प्रक्रिया में जुटे प्रस्तावित सभी कॉलेज प्रबंधन ने आवश्यक अर्हताओं को पूरा कर विवि से संबंधन के लिए प्रस्ताव दिया. उसे बीते 13 फरवरी को हुई सीनेट की बैठक में अनुमोदित कर दिया गया. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि संबंधन के लिए रिजर्व राशि विवि को जल्द जमा करा दें, ताकि मान्यता के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें