फोटो :: कुलानुशासक का फोटो, कल लगा थामुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव का कुलानुशासक के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अब वे पुन: विवि स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग अध्यापन का कार्य करेंगे. एसएनएस कॉलेज में अनुदान वितरण में गड़बड़ी में नाम घसीटे जाने से आहत डॉ श्रीवास्तव ने बुधवार को रिसर्च वर्क करने, एकेडमिक जिम्मेदारी व निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. गुरुवार को कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने उनका त्यागपत्र कुलपति की अनुपस्थिति में प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण के पास भेजी, जिन्होंने उसे स्वीकार कर लिया. खुद डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग में भेज दिये जाने की इच्छा जाहिर की थी, उसे भी मान लिया गया है. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. नये कुलानुशासक का फैसला कुलपति डॉ पंडित पलांडे के छुट्टी से लौटने के बाद होगा. वे नौ मई तक छुट्टी पर हैं. इधर, डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक त्यागपत्र स्वीकार किये जाने की उन्हें कोई विधिवत जानकारी नहीं मिली है. हालांकि वे अपने फैसले पर अडिग हैं. शुक्रवार को वे विधिवत विभाग में योगदान भी देंगे. गौरतलब है कि डॉ श्रीवास्तव कुलानुशासक के पद पर रहते हुए भी समय-समय पर अंग्रेजी विभाग में कक्षा लेते रहे हैं.
Advertisement
कुलानुशासक का इस्तीफा स्वीकार
फोटो :: कुलानुशासक का फोटो, कल लगा थामुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव का कुलानुशासक के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अब वे पुन: विवि स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग अध्यापन का कार्य करेंगे. एसएनएस कॉलेज में अनुदान वितरण में गड़बड़ी में नाम घसीटे जाने से आहत डॉ श्रीवास्तव ने बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement