18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले में सोनू का नगर डीएसपी के समक्ष बयान

-धर्मशाला चौक पहुंच कर नगर थानाध्यक्ष ने की छानबीन -दोनों पक्ष के कागजात की जांच जारी -मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस -मामला पचास लाख रंगदारी मांगे जाने का वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पचास लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में मंगलवार को धर्मशाला चौक निवासी सोनू व उसकी मां का नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह […]

-धर्मशाला चौक पहुंच कर नगर थानाध्यक्ष ने की छानबीन -दोनों पक्ष के कागजात की जांच जारी -मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस -मामला पचास लाख रंगदारी मांगे जाने का वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पचास लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में मंगलवार को धर्मशाला चौक निवासी सोनू व उसकी मां का नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के समक्ष बयान दर्ज किया गया. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व आइओ उपस्थित थे. सोनू ने नगर डीएसपी को बताया कि वह अपनी मां व बहन के साथ धर्मशाला चौक स्थित पान मंडी गली में रहता है. मकान के आगे कई छोटी-छोटी दुकानें है. जिसके किराये से उसके परिवार का भरण पोषण चलता है. उसकी फुआ से जमीन रजिस्ट्री करायी गयी है, जिस पर कोर्ट में मामला लंबित है. वार्ड पार्षद संजय पासवान एक हफ्ता पूर्व उसके घर पर मुन्ना शुक्ला के घर चलने को कहा. वहां पर पूर्व से जवाहर लाल रोड निवासी मधुसूदन पोद्दार व मोतीपुर निवासी विमल अग्रवाल मौजूद थे. पूर्व विधायक ने उससे कहा कि तुम्हारी जमीन फुआ से लिखवा ली गयी है. मकान छोड़ दो या पचास लाख रुपया दे दो, नहीं तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जायेगी. सोनू की मां से भी पुलिस ने पूछताछ की. उसने भी पुत्र की बातों का समर्थन किया. इधर, नगर थानाध्यक्ष धर्मशाला चौक स्थित सोनू के घर पर जाकर भी छानबीन की. नगर डीएसपी का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है. दोनों का बयान दर्ज किया गया है. . सोनू व चार आरोपितों का भी कॉल डिटेल निकाल कर छानबीन की जायेगी. दूसरे पक्ष ने भी कोर्ट के कागजात उपलब्ध कराये है, जिसकी की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें