21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू जगा रही शिक्षा का अलख

फोटो :: माधव 42- एमएसकेबी इग्नू स्टडी सेंटर में सत्रारंभ समारोहसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमानव के समग्र विकास के लिए शिक्षा अत्यंत जरू री है. इस जरू रत को समझते हुए इग्नू आयु, वर्ग, जाति व आय की सीमाओं से उठ कर, हर द्वार तक शिक्षा का अलग जगाने का प्रयास कर रही है, जो सराहनीय है. यह […]

फोटो :: माधव 42- एमएसकेबी इग्नू स्टडी सेंटर में सत्रारंभ समारोहसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमानव के समग्र विकास के लिए शिक्षा अत्यंत जरू री है. इस जरू रत को समझते हुए इग्नू आयु, वर्ग, जाति व आय की सीमाओं से उठ कर, हर द्वार तक शिक्षा का अलग जगाने का प्रयास कर रही है, जो सराहनीय है. यह बातें अर्थशास्त्र के प्रो (डॉ) डीके दास ने कही. वे मंगलवार को एमएसकेबी कॉलेज में इग्नू स्टडी सेंटर की ओर से आयोजित सत्रारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, इग्नू को उसके नि:स्वार्थ सेवा के लिए ही जन-जन का विवि कहा जाता है. प्रो आरएन सिंह ने कहा, इग्नू की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां बिना पूर्व शिक्षा के ही बीपीपी कोर्स कर छात्र सीधे स्नातक में नामांकन ले सकते हैं. ब्रिटिश स्कूल ऑफ कंप्यूटर के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने छात्राओं को इग्नू की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के कोर्स की विस्तृत जानकारी दी. वहीं कॉलेज में इग्नू की समन्वयक डॉ लक्ष्मी रानी ने इग्नू के ऑन डिमांड परीक्षा व रिजल्ट की सुविधा से छात्राओं को रु-ब-रु कराया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह, मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मी रानी ने किया. मौके पर प्रो शैल कुमारी, प्रो राधा सिंह, प्रो प्रभात सिन्हा, प्रो पूनम सिंह, प्रो अरुण कुमार, निशांत शेखर, राहुल रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें