मुजफ्फरपुर. जंकशन स्थित यूटीएस काउंटर से प्रतिदिन कटने वाले टिकट की राशि लेकर महीनों अपने पास रखने वाले बुकिंग कर्लक को दो दिनों के अंदर पैसा जमा करने का निर्देश सीसीएम ने दिया है. उन्होंने चीफ टिकट सपरवाइजर सुभाष कुमार को निर्देश दिया है कि टिकट की राशि कर्लक से लेकर रेलवे के खाते में जमा करवायें. अगर दो दिनों के अंदर राशि वापस नहीं होती है तो कार्रवाई की जायेगी. सीसीएम महबूब रब ने पिछले सप्ताह निरीक्षण के दौरान यूटीएस टिकट बुकिंग के रजिस्टर की जांच की तो उसमें राशि तो अंकित की गयी थी, लेकिन उसे जमा नहीं दिखाया गया था. इस संबंध में पूछताछ में जानकारी मिली की बुकिंग कर्लक सी के राम एक लाख 64 हजार 997 रुपया जमा ही नहीं किये है. वहीं सुचीत कुमार भी 70 हजार रुपये लेकर अपने घर चले गये थे. सीसीएम ने दोनों बुकिंग कर्लक से एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया था. वाबजूद राशि जमा नहीं की गयी. इसके बाद दो दिनों के अंदर राशि जमा करने का निर्देश जारी किया गया है.
Advertisement
टिकट बुकिंग कर्लक को राशि जमा करने का निर्देश
मुजफ्फरपुर. जंकशन स्थित यूटीएस काउंटर से प्रतिदिन कटने वाले टिकट की राशि लेकर महीनों अपने पास रखने वाले बुकिंग कर्लक को दो दिनों के अंदर पैसा जमा करने का निर्देश सीसीएम ने दिया है. उन्होंने चीफ टिकट सपरवाइजर सुभाष कुमार को निर्देश दिया है कि टिकट की राशि कर्लक से लेकर रेलवे के खाते में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement