मुशहरी: सदर थाना क्षेत्र के दीघड़ा में तिरहुत नहर का तटबंध टूटने के बाद उससे प्रभावित लोगों के बीच अभी तक राहत सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एनएच-28 स्थित दीघड़ा चौक पर सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. लगभग चार घंटे तक आवागमन ठप रहा. ग्रामीण सूर्यदेव दास,गुड्डू दास, वीरेंद्र दास, लखींद्र दास, चुनिया देवी, शिव कुमारी देवी, रंजीत दास, कलवतिया देवी, सुनील दास आदि ने बताया कि बुधवार को तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया था.
इससे दिघड़ा रामपुर साह के दर्जनों घरों में पानी घुस गया था. घर जलमग्न होने के कारण ट्रैक पर आश्रय लिया. तीन दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत नही मिला.
जल संसाधन विभाग के अधिकारी, एसडीओ पूर्वी व भूमि सुधार मंत्री रमइ राम ने स्थल पर जाकर हालचाल पूछा, लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली. मौके पर पहुंची सदर पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सीओ दीपेंद्र भूषण द्वारा राहत मिलने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.