-काम शुरू लेकिन की गयी औपचारिकतातय समय पर महासेतु का निर्माण मुश्किल -नहीं लौट पाये पलायन किये मजदूर व कर्मचारी साहेबगंज. लेवी की राशि नहीं मिलने पर रोके गये बंगराघाट पुल का निर्माण रविवार को शुरू किया गया. लेकिन नक्सलियों के खौफ के कारण पलायन कर गये करीब पौने तीन सौ मजदूर व कर्मचारियों के नहीं लौट पाये हैं. मजदूरों के नहीं होने के कारण सिर्फ काम की औपचारिकता शुरू हुई. स्थानीय 8-10 मजदूर पहुंचे, जिनसे जेसीवी से मिट्टी भरने के काम में सहयोग लिया गया. हालांकि अभी भी कैंप में उपस्थित कर्मियों में नक्सलियों का खौफ दिख रहा है. लेवी नहीं दिये जाने को लेकर ही पिछले 23 नवंबर को नक्सलियों ने बंगराघाट महासेतु निर्माण के बेस कैंप पर हमला किया था. जब नक्सलियों से बात बन गयी तो एक माह बाद पुल निर्माण का काम शुरू किया गया. लेकिन पिछले सप्ताह नक्सलियों ने फिर से काम बंद करा दिया. शायद नक्सलियों ने यह काम इसलिए बंद कराया कि तय राशि देने में कंपनी की ओर से विलंब हुआ. हालांकि इस संबंध में कंपनी के अधिकारी कुछ बताना नहीं चाह रहे हैं. एक सप्ताह तक काम बंद रहा. कैंप में तैनात 32 सैप के जवान वहां डेरा डाले रहे फिर भी नक्सलियों का खौफ भारी पड़ा. रविवार को फिर से काम शुरू किया गया लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता के रूप में ही दिखा. कंपनी की ओर से पलायन किये गये मजदूरों व अपने कर्मियों को लाने का प्रयास जारी है. मजदूरों के लौटने के बाद ही काम में गति आने की उम्मीद है. इस स्थिति में निर्धारित समय पर पुल का निर्माण मुश्किल दिख रहा है.
Advertisement
बात बनी तो शुरू हुआ बंगराघाट पुल का निर्माण
-काम शुरू लेकिन की गयी औपचारिकतातय समय पर महासेतु का निर्माण मुश्किल -नहीं लौट पाये पलायन किये मजदूर व कर्मचारी साहेबगंज. लेवी की राशि नहीं मिलने पर रोके गये बंगराघाट पुल का निर्माण रविवार को शुरू किया गया. लेकिन नक्सलियों के खौफ के कारण पलायन कर गये करीब पौने तीन सौ मजदूर व कर्मचारियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement