– स्वास्थ्य विभाग ने एसकेएमसीएच की पांच योजनाओं को मिली मंजूरी- बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम करायेगा कामसंवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 136 छात्रों के लिए छात्रावास बनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसके कार्यान्वयन की मंजूरी दे दी है. साथ ही चार अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को भी मंजूरी मिली है. इन योजनाओं के कार्यान्वयन पर लगभग 20 करोड़ रुपये लागत आयेगी. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. प्राचार्य डॉ उषा शर्मा ने बताया कि 136 बेडों के छात्रावास की योजना के अलावा 75 बेडों के छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण, स्टेट ऑफ आर्ट रिकार्ड रूम, शिक्षक आवास की 40 इकाई, 250 छात्रों की क्षमता वाला दो लेक्चर थियेटर निर्माण को मंजूरी दी गयी है. इन योजनाओं पर निर्माण कार्य मई महीने में शुरू हो जायेगा. निर्माण की जवाबदेही बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को दी गयी है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में छात्रावासों की कमी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसी-किसी छात्रावास में एक कमरे दो-दो छात्रों को आवंटित किया गया है. इस बार के नामांकित छात्रों को रखना मुश्किल होता. लेकिन दो छात्रावासों के निर्माण की मिली मंजूरी से समस्या का समाधान हो जायेगा. समय पर यदि वह बन जाये तो परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि यह एमसीआइ द्वारा गिनायी कमियों को दूर करने की दिशा में विभाग की ठोस एवं सकारात्मक पहल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
136 छात्रों के लिए बनेगा छात्रावास
– स्वास्थ्य विभाग ने एसकेएमसीएच की पांच योजनाओं को मिली मंजूरी- बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम करायेगा कामसंवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 136 छात्रों के लिए छात्रावास बनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसके कार्यान्वयन की मंजूरी दे दी है. साथ ही चार अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को भी मंजूरी मिली है. इन योजनाओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement