स्टडी मटीरियल के माध्यम से भी छात्रों में योग के प्रति जिज्ञासा जगाने का प्रयास किया जायेगा. छात्र इसकी मदद से घर पर भी योग (आसन) सीख सकेंगे. विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों में योग के प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियां संचालित की जायेगी. 21 जून को पहली बार विश्व योग दिवस के रू प में मनाया जायेगा. इस दिन विवि व कॉलेज में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
Advertisement
विवि व कॉलेजों में होगा योग का प्रचार-प्रसार
मुजफ्फरपुर: स्वस्थ रहने के लिए योग जरू री है. बीआरए बिहार विवि सहित देश के तमाम विश्वविद्यालय अब इसका प्रचार-प्रसार करेंगे. विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किया है. इसके तहत विवि छात्र-छात्रओं को योग आधारित फिल्म, डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखायेगी. स्टडी मटीरियल के माध्यम से भी छात्रों में […]
मुजफ्फरपुर: स्वस्थ रहने के लिए योग जरू री है. बीआरए बिहार विवि सहित देश के तमाम विश्वविद्यालय अब इसका प्रचार-प्रसार करेंगे. विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किया है. इसके तहत विवि छात्र-छात्रओं को योग आधारित फिल्म, डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखायेगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने संबोधन के दौरान वैश्विक नेताओं से योग के प्रचार-प्रसार की अपील की थी. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रू प में मनाने की घोषणा की. बाद में प्रधानमंत्री की अपील पर मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने यूजीसी को योग के प्रचार-प्रसार के लिए नीति बनाने को कहा था. इसके बाद यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल एस संधु ने देश के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिख कर यह निर्देश जारी किया है. विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, जल्द ही इसके लिए पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement