बाजार की जगह लोगों की भीड़ शहर के स्कूल-कॉलेजों के मैदान व पार्क में दिख रही है. इस कारण महाजाम से तबाह रहने वाली शहर की सड़कों पर सोमवार को सन्नाटा पसरा है. पुलिस को भी ट्रैफिक संभालने में समस्या नहीं दिख रही थी. सोमवार को सड़कों पर ऑटो की संख्या भी काफी कम दिखी. भूकंप के डर से ऑटो ड्राइवर अपने-अपने घरों में गाड़ी खड़ा कर परिवार के साथ हैं.
Advertisement
महाजाम के बदले सड़कों पर सन्नाटा
मुजफ्फरपुर: ताबड़तोड़ भूकंप के झटकों ने बाजार की चहल-पहल व कारोबार पर ब्रेक लगा दिया है. लोग डर-सहम कर बाजार में निकल रहे हैं. लोगों भरा रहने वाला मोतीझील, सरैयागंज टावर, सुतापट्टी, कल्याणी, सर्राफा मंडी जैसे महत्वपूर्ण बाजार में तीन दिनों से भीड़ नहीं दिख रही है. बाजार की जगह लोगों की भीड़ शहर के […]
मुजफ्फरपुर: ताबड़तोड़ भूकंप के झटकों ने बाजार की चहल-पहल व कारोबार पर ब्रेक लगा दिया है. लोग डर-सहम कर बाजार में निकल रहे हैं. लोगों भरा रहने वाला मोतीझील, सरैयागंज टावर, सुतापट्टी, कल्याणी, सर्राफा मंडी जैसे महत्वपूर्ण बाजार में तीन दिनों से भीड़ नहीं दिख रही है.
खुदरा व थोक कारोबार पर लगा ब्रेक
तेज लगन के बाद भी शहर के व्यवसाय पर ब्रेक लगा है. खुदरा दुकानों में तो हल्की-फुल्की भीड़ दिखती है, लेकिन थोक विक्रेताओं के यहां तो तीन दिनों से व्यापारियों का आना-जाना बंद हो गया है. ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बाहर से आने वाले माल भी नहीं आ पा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर कपड़ा के थोक विक्रेताओं के ऊपर दिख रहा है. सुतापट्टी के थोक कपड़ा विक्रेता सुभाष पालड़ीवाल व प्रदीप केजरीवाल कहते हैं कि उनके यहां शनिवार के बाद कोई माल नहीं आ पाया है. इक्का-दुक्का व्यापारी पहुंच रहे हैं. शनिवार को दो-तीन व्यापारी पहुंचे भी थे, लेकिन सोमवार को एक भी व्यापारी नहीं पहुंचे. इसी तरह का हाल सुतापट्टी के रिटेलर कपड़ा दुकानदारों की भी है. हमेशा लोगों की भीड़ से भरा रहने वाला शीतला गली सुतापट्टी के अनुपम खादी भंडार में भी सन्नाटा पसरा हुआ था.
भूकंप ने लोगों की धड़कन को बढ़ा दी है. लोगों ने बाजार में निकलना बंद कर दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है. जहां करोड़ों का रोज व्यवसाय होता था, वह पूरी तरह से चौपट है. खुदरा व्यवसाय तो हल्की-फुल्की हो जा रही है, लेकिन गांव-देहात व दूसरे जिला से आने वाले व्यापारियों का आना पूरी तरह से बंद हो गया है.
मोती लाल छापड़िया, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement